PBKS vs GT: IPL 2023: सैम कुरेन की मैजिकल गेंद से क्लीन बोल्ड हुए गिल, गर्लफ्रेंड ऐसी प्रतिक्रिया देख हैरान हुए दर्शक आईपीएल 2023 के इस सीजन का 17 वा मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली स्टेडियम में खेला गया है। जिसमे पंजाब ने गुजरात को 6 विकेट से हराकर IPL 2023 के इस सीजन में अपनी तीसरी जीत शामिल कर दी है. इस मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज सैम कुरेन ने गुजरात के खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी एक आग उगलती गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. सैम कुरेन की इस आखरी ओवर के गेंद की चर्चा काफी जोरो से चल रही है।
दर्शको ने देखा सैम की गर्लफ्रेंड का रिएक्शन

आपको बता दे की इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब के और से गेंदबाजी कर रहे सैम कुरेन ने जैसे ही शुभमन गिल का स्टम्प अपने तेज गेंद से हवा में उछाला तो वही स्टेडियम में बैठी उनकी गर्लफ्रेंड इसाबेला साइमंड्स का रिएक्शन देखने लायक था. शुभमन के आउट होने पर मैदान पर सैम कुरेन जश्न मना रहे थे तो दूसरी तरफ उनकी गर्लफ्रेंड स्टेडियम में उनके लिए जोरदार तालिया बजाकर खुश हो रही थी।
IPL 2023: सैम कुरेन की मैजिकल गेंद से क्लीन बोल्ड हुए गिल, गर्लफ्रेंड ऐसी प्रतिक्रिया देख हैरान हुए दर्शक
गुजरात टाइटंस में बना दशहत का माहौल
Imagine being the highest paid IPL player of the year and this girl as your girlfriend, SAM CURRAN won at life.pic.twitter.com/XVehNFO0ma
— Pratham. (@76thHundredWhxn) April 13, 2023
आपको बता दे की गुजरात के इस जाबाज खिलाडी को आउट करने के बाद से सोशल मीडिया पर सैम कुरेन की इस मैजिकल गेंद की बेहद तारीफ हो रही है। जिस पर उन्होंने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर गुजरात में दहशत पैदा कर डाली थी. सैम की इस गेंद को देखकर एक बार ऐसा लगा कि ये IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन और लाजवाब गेंद है.
यह भी पढ़े: IPL 2023: चैन्नई के खेमे में आई खुशियों की लहर, यह अपडेट सुन खुशी से झूम उठे फैंस
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए शुभमन

गुजरात के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में सैम कुरेन की आग उगलती गेंद ने बल्लेबाज शुभमन गिल को 67 रनो पर आउट कर दिया . गुजरात इस पारी के 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए सैम कुरेन आए. तब स्ट्राइक पर शुभमन गिल मौजूद थे. आपको बता दे की 20वें ओवर की दूसरी ही गेंद सैम कुरेन ने ऐसी फेंकी कि शुभमन गिल चकमा खा गए. और उनका स्टाम्प हवा में उड़ गया। देखने लायक था यह नजारा।