Monday, May 29, 2023
HomeSportsIPL 2023: पंजाब किंग्स में हुई खूंखार खिलाडी की एंट्री, गुजरात के...

IPL 2023: पंजाब किंग्स में हुई खूंखार खिलाडी की एंट्री, गुजरात के खिलाफ अकेले के दम पर करेगा जीत का आगाज!

Panjab Kings 2023: IPL 2023: पंजाब किंग्स में हुई खूंखार खिलाडी की एंट्री, गुजरात के खिलाफ अकेले के दम पर करेगा जीत का आगाज! आईपीएल 2023 सीजन के 18 वा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के मैदान में खेला जायेगा।दोनों ही टीमें अब तक 2-2 मुकाबले जीती हैं. ऐसे में आज 13 अप्रैल गुरुवार को इन दोनों की बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है. इस मैच से पहले शिखर धवन की टीम में एक घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की एंट्री हो गई है. यह बल्लेबाज मैदान में बड़े-बड़े छक्के जड़ने में उस्ताद है।

पंजाब किंग्स ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दे की गुजरात के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लियाम लिविंगस्टोन का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान धुंआधार शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह निश्चित है कि टीम मैनेजमेंट इस खतरनाक बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में स्थान अवश्य देगा.

IPL 2023: पंजाब किंग्स में हुई खूंखार खिलाडी की एंट्री, गुजरात के खिलाफ अकेले के दम पर करेगा जीत का आगाज!

जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी दोनों टीमें

पिछले मुकाबले में गुजरात की हार का सबसे बड़ा कारण थे KKR के आक्रामक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह थे, जिन्होंने 20वें ओवर की लास्ट पांच गेंदों पर लगाकर एक के बाद एक तूफानी पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. इसके साथ ही पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को छोड़कर सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ मैच में निराशाजनक रहा था, जिसके चलते पंजाब को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े: CSK VS RR: धोनी ने अपने धुरंदर बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, डॉट बाल खेलने पर लगाई फटकार

पंजाब किंग्स की पूरी टीम

  • शाहरुख खान,(ओनर )
  • शिखर धवन (कप्तान),
  • मैथ्यू शॉर्ट,
  • प्रभसिमरन सिंह,
  • भानुका राजपक्षे,
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर),
  • गुरनूप सिंह
  • ऋषि धवन,
  • लियाम लिविंग्स्टन (खुंखार बल्लेबाज़ )
  • अथर्व तायडे
  • अर्शदीप सिंह
  • नाथन एलिस
  • बलतेज सिंह
  • कगिसो रबाडा
  • हरप्रीत बराड़
  • राहुल चाहर
  • सैम करन
  • सिकंदर रजा
  • हरप्रीत भाटिया
  • विद्वत कविराप्पा
  • शिवम सिंह
  • मोहित राठे.

यह भी पढ़े: IPL 2023: चेन्नई के खेमे में आया भूचाल, धोनी को लेकर सामने आई बुरी खबर!

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

  • रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर ),
  • राशिद खान (कप्तान )
  • शुभमन गिल
  • साई सुदर्शन
  • अभिनव मनोहर
  • विजय शंकर
  • डेविड मिलर
  • राहुल तेवतिया
  • मोहम्मद शमी
  • अल्जारी जोसेफ
  • यश दयाल
  • जोशुआ लिटिल
  • जयंत यादव
  • श्रीकर भरत
  • मोहित शर्मा
  • मैथ्यू वेड,
  • हार्दिक पांड्या,
  • प्रदीप सांगवान,
  • दसुन शनाका,
  • ओडीन स्मिथ,
  • रविश्रीनिवासन साई किशोर,
  • शिवम मावी,
  • दर्शन नालकंडे,
  • उर्विल पटेल,
  • नूर अहमद.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group