IPL 2023 मैच: इन दिनों आईपीएल का रोमांच बड़े जोरो शोरो पर है हर मैच में थ्रिलिंग और सस्पेंस देखने को मिल रहा है आईपीएल 2023 में क्रिकेट के रोमांच का अलग ही तड़का लग रहा है। इस वर्ष हर टीम अपने विरोधियो को जमकर टक्कर दे रही है इस सीजन में काफी हैरतअंगेज मैच हो रहे हैं
आईपीएल 2023 का सबसे थ्रिलिंग मैच
ipl 2023 match: अगर आप भी इस सीजन आईपीएल देख रहे है और दिल के मरीज हैं तो…यह वह लाइन है, जो रोमांचक मुकाबले के लिए दशक पहले रेडियो पर कमेंटेटर्स अक्सर फैंस से कहते सुनाई देते थे। अब मैच का रोमांच के अनुभव का तरीका बदल गया है। रेडियो की जगह मोबाइल और टीवी ने ले ली है, जिसने क्रिकेट के रोमांच का स्वाद और भी बढ़ा दिया है

GT vs KKR: अगर बात करे आईपीएल २०२३ के थ्रिलिंग मैच की तो हाँलाकि सभी मैच थ्रिल और रोमांचक होते हुए नजर आ रहे है गुजरात और कोलकाता के बिच खेले गए मुकाबले में रोमांच,थ्रिल,सस्पेंस, और दिल दहला देने वाला मैच देखने को मिला था.आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के मार कोलकाता नाइट राइडर्स को हैरतअंगेज जीत दिला दी, कोलकाता की टीम के तरफ से रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मार गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली और कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से जीत दिलाई. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे. कोलकाता जीतती दिख रही थी लेकिन राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया.आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी और रिंकू ने दूसरी गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक लगातार छक्के मारकर अपनी टीम कोलकाता को जीत दिलाई
GT VS KKR मैच में ही देखने को मिली हैट्रिक

GT vs KKR: राशिद खान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली है. उन्होंने 17वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए और मैच गुजरात की तरफ मोड़ दिया. राशिद ने पहले रसेल फिर सुनील नरेन और फिर शार्दुल ठाकुर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की
यह भी पढ़े :- DC VS KKR: लगतार पांच हार के बाद अपनी पहली जीत के लिए तैयार है दिल्ली कैपिटल्स, टीम में होंगे नए बदलाव
Rcb vs Lsg का मैच भी किसी थ्रिलर मूवी से काम नहीं था

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। हर्षल पटेल ने कमाल की बॉलिंग की और दो विकेट झटक लिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए लखनऊ को एक रन की जरूरत थी। गजब के ड्रामे और सस्पेंस के बीच आवेश खान और रवि बिश्नोई ने विनिंग रन पूरा किया। इस तरह RCB की टीम आखिरी गेंद पर हार गयी