Sunday, June 4, 2023
HomeSportsIPL में दहशत मचाने बड़े समय बाद RCB टीम में वापसी कर...

IPL में दहशत मचाने बड़े समय बाद RCB टीम में वापसी कर रहा ये धाकड़ गेंदबाज़

IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद विराट ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड अगले मैच तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि हेजलवुड इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, अब वह फिट हो चुके हैं और स्क्वॉड के साथ जुड़ भी गए हैं। यानी कभी भी वह टीम की प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं

 विराट कोहली ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कहा कि, उम्मीद है जोश (हेजलवुड) अगले मैच में टीम में लौट आएंगे। सिराज अभी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जब हेजलवुड की वापसी होगी उस वक्त हमारा पेस अटैक अलग ही नजर आएगा। आरसीबी अपना अगला मुकाबला अब बुधवार 26 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ चिन्नास्वामी के होमग्राउंड पर ही खेलेगी खबरों की माने तो आज के मैच में जोस हेजलवुड खेलते हुए दिख सकते है

विराट कोहली ने बताया की आज के मैच कर सकते है वापसी

विराट कोहली ने राजस्थान मैच के बाद बताया हेज़लवुड अब लगभग पूरी तरह फिट है और आगे आने वाले मैचों में खेलते हुए दिखेंगे ऐसे में बेंगलोर टीम के लिए बहुत अच्छी खबर है उनकी पेस यूनिट और भी मजबूत होती हुई नजर आ रही है हेज़लवुड का एक्सपीरियंस भी आरसीबी के लिए काफी काम आएगा और उनकी बॉलिंग विपक्षी टीम को ध्वस्त करते हुए दिख सकती है

यह भी पढ़े:- RCB Vs KKR Pitch Report:  चिन्नास्वामी पर जमकर होगी रनो की बौछार या बॉलर मचाएंगे हाहाकार? जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

सिराज और हैजलवुड की जोड़ी देखने लायक होगी

जहा एक और सिराज अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है ऐसे में उन्हें हैज़लवुड के रूप में एक और साथी मिल जायेगा जिससे दोनों ही अपनी पेस और स्विंग गेंदबाज़ी के चलते अच्छी अच्छी टीमों को घुटनो पर ला सकते है सिराज इन दिनों शुरुआती ओवर में खूब विकटे चटका रहे है ऐसे में हैजलवुड के टीम में आने से तेज़ गेंदबाज़ी में एक्सेपिरिएन्स और तेज़ गति देखने को मिलेगी और दोनों ही गेंदबाज़ दूसरी टीम के डंडे भी उखाड़ते दिखेंगे

IPL में दहशत मचाने बड़े समय बाद RCB टीम में वापसी कर रहा ये धाकड़ गेंदबाज़

यह भी पढ़े:- IPL 2023: अपनी टीम की डूबती नय्या को देखने पहुंचे बुमराह,अंत में अपने आप से निराश हुए बुमराह देखें तस्वीरें

RCB का अब तक का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस सीजन अभी तक कुल सात मुकाबले खेले हैं। उसमें से चार मैचों में टीम को जीत मिली है और तीन मैच टीम हारी है। टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद केकेआर के खिलाफ और लखऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम लगातार दो मुकाबले हार गई थी । फिर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टीम ने शानदार वापसी की। उसके बाद सीएसके के खिलाफ भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फिर वहां से डु प्लेसिस इंजर्ड हुए और कमान मिली विराट कोहली को। वहां से टीम ने पंजाब किंग्स को पहले हराया और अब राजस्थान रॉयल्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की अब विराट जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरते हुए दिखेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group