IPL Point Table: IPL 2023 के इस सीजन में कुछ इस तरह है Point Table का हाल, दिल्ली की हालत है बद से बदतर देश में चल रहे क्रिकेट के इस महापर्व आईपीएल 2023 के इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी रही है। इस बार खेले जा रहे सभी मैच फैंस के मन के अनुसार जबरदस्त रहे है. इसी बीच कुछ मैच के रिजल्ट उम्मींद के अनुरूप रहे. वहीं कुछ के रिजल्ट ने फैंस को चौंका दिया. बता दे की चेन्नई के फैंस इल सीजन में काफी चहक रहे हैं. वहीं गुजरात की टीम ने अपने जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा है.
एक नजर पॉइंट टेबल पर

इस सीजन के सभी रोमांचक मुकाबलों में अन्य टीमों का प्रदर्शन अभी कुछ खास नहीं रहा है. जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही काटे की टक्कर इसकी प्वांइट्स टेबल हो रही है . आइये आपको बताते हैं कि अब तक के इन 19 मैचों के बाद कौन सी टीम किस स्थान पर है।
IPL 2023 के इस सीजन में कुछ इस तरह है Point Table का हाल, दिल्ली की हालत है बद से बदतर
कुछ इस तरह है 1,2,3 नंबर का हाल

आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक हुए 19 मैचों में अगर हम पॉइंट टेबल की बात करे तो नंबर 1 पर संजू सैमसन की टीम राजस्थान ने अपना कब्जा किया हुआ है. टीम ने शानदार जीत अपने पहले मुकाबले में दर्ज की थी. व्ही दूसरे नंबर पर लखनऊ के नवाबों की टीम मौजूद है. मैच जीतकर गुजरात ने अपना हक 3 नंबर पर जमा लिया है।
ये रही 4,5,6 नंबर की टीम
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए पॉइंट टेबल के 4 पायदान पर है कोलकाता नाईट राइडर्स जिसका नेट रन रेट में गुजरात दूसरी टीमों से पीछे है. वहीं 5 वे पायदान पर चेन्नई की टीम अपना हक़ जता रही है. चेन्नई इस बार आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखा रही है. व्ही 6 स्थान पर पंजाब किंग्स ने अपना स्थान घेर कर रखा है।
ये लोकप्रिय टीमें है सबसे निचले स्तर पर
आपको बता दे की कल जीत का आगाज करते हुए हैदराबाद की टीम नंबर 7 वे पायदान पर है, तो व्ही बंगलौर 8 वे स्थान पर बैठी है, ऐसे में फैंस चाहेंगे कि आगे के मुकाबले में ये टीमें आगे निकल कर आएं. . नंबर 9 पर मौजूद है मुंबई इंडियंस. और आखिर में नंबर 10 पर है दिल्ली. क्या पॉइंट टेबल में अपना स्थान बढ़ने के लिए दिल्ली आज यह मुकाबला जीत पायेगी या नहीं।