IPL 2023: IPL 2023 के बीच इस स्टार खिलाडी को लेकर सामने आई बुरी खबर, लगा ऑनलाइन सट्टेबाजी करने का इल्जाम! भारत में इन दिनों आईपीएल के इस सीजन को त्यौहार के रूप में बड़े ही दिलचस्पी के साथ देखा जा रहा है.तभी अचानक आईपीएल की खुशियों के बीच में एक दिग्गज क्रिकेटर पर सट्टेबाजी करने के आरोप जिससे क्रिकेट जगत में अचानक उथल पुथल मच गयी है. ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की जांच कर रहा है कि मैक्कुलम द्वारा भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन या अपमान तो नहीं किया गया है।
सट्टेबाजी संगठन ‘22बेट’ का ब्रांड एम्बेसडर

आपको जानकारी के लिए बता दे की आईपीएल शुरू होने से पहले ही यह खिलाडी जनवरी 2023 में सट्टेबाजी संगठन ‘22बेट’ का ब्रांड एम्बेसडर बना था और उसके बाद वह सट्टेबाज़ी के कई ऑनलाइन विज्ञापनों में दिखाई दिए थे. इसी के साथ मैक्कुलम ने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में 22बेट का प्रचार करते नजर आ रहे थे। क्या सच में उन्होंने नियमो का उलंघन किया है।
यह भी पढ़े: KKR VS SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच छिड़ेगी जंग, क्या राइडर्स लगा पायेगी SRH पर ग्रहण ?
IPL 2023 के बीच इस स्टार खिलाडी को लेकर सामने आई बुरी खबर, लगा ऑनलाइन सट्टेबाजी करने का इल्जाम!
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड कर रही है जाँच पड़ताल
आपको बता दे की ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार ECB ने कहा,‘हम इस मामले की बड़ी हिओ गहनता से पड़ताल कर रहे हैं। तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट को लेकर उनके संबंधों को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं. सट्टेबाजी को लेकर हमारे कुछ नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि इन नियमो का पूरी तरह से पालन हो ’ ईसीबी ने स्पष्ट किया कि मैकुलम अभी जाँच के दायरे में नहीं आ रहे है।
न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने की थी शिकायत

आपको बता दे की ब्रेंडन मैक्कुलम के सट्टेबाज़ी को लेकर आये इन विज्ञापनों के विषय में न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले हप्ते ईसीबी से शिकायत की थी. ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल की है. बता दें कि IPL के पहले सीजन के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने KKR की ओर से 156 रनों की धुआँधार पारी खेलकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।