Monday, May 29, 2023
HomeSportsIPL 2023: बीच मैदान में जोश-जोश में होश गवां बैठे ये दो...

IPL 2023: बीच मैदान में जोश-जोश में होश गवां बैठे ये दो खिलाडी, BCCI ने उठाया बड़ा कदम, लगाया तगड़ा फाइन

KKR vs MI: IPL 2023: बीच मैदान में जोश-जोश में होश गवां बैठे ये दो खिलाडी, BCCI ने उठाया बड़ा कदम, लगाया तगड़ा फाइन देश में क्रिकेट का महापर्व IPL 2023 के इस सीजन में चल रहे घमासान मुकाबलों के बीच में मैच के दौरान कई बार खिलाडी जोश-जोश में अपनी सीमाएं लांघ देते है जिसका दंड उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ मामला आईपीएल के 22 मैच में मुंबई और कोलकाता के बीच हुआ जिसमे बीच मैदान में ही भीड़ पड़े ये दो खिलाडी।

IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने पर लगाया मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल 2023 के इस सीजन के 22 वे मुकाबले में बीच मैदान में विवाद करने को लेकर KKR के कप्तान नितीश राणा पर MI के खिलाफ IPL मैच के दौरान आचार संहिता को भंग करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत भाग हर्जाने ने रूप में देना IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को नितीश राणा ने स्वीकार कर लिया। इस पर BCCI ने बड़ा कदम।

यह भी पढ़े: IPL 2023 के बीच क्रिकेट जगत के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर लगा सट्टेबाजी के आरोप ECB ले सकती है बड़ा एक्शन

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर 10 प्रतिशत जुर्माना

आपको बताते चले की इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई टीम के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर भी BCCI ने मैच फीस का 10 प्रतिशत फाइन लगाया गया। भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों ने मैच मैच के दौरान अपना आप खोकर राणा और शौकीन के बीच तीखी बहस हुई। बता दे की यह बात बल्लेबाजी कर रहे KKR की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। इस बात को लेकर उनमे तू -तू मैं-मैं हो गयी।

IPL 2023: बीच मैदान में जोश-जोश में होश गवां बैठे ये दो खिलाडी, BCCI ने उठाया बड़ा कदम, लगाया तगड़ा फाइन

सूर्यकुमार यादव और पियूष चावला ने करवाया मामला शांत

इस घमासान मुकाबले के बेच जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तकरार तेज होने लगी तो मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने मामले हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया। और बात को संभाल लिया इसी के साथ शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत ‘लेवल एक’ के अपराध को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के ‘लेवल एक’ के उल्लंघन के लिए, बता दे की आईपीएल मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी, सर्वमान्य होता है।

यह भी पढ़े: IPL 2022 के विजेता और उपविजेता आज होंगे आमने सामने राजस्थान रॉयल्स फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी आज इस प्लेइंग 11 के साथ

मुंबई इंडियंस पर भी लगा 12 लाख रुपये का फाइन

इसी के साथ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस घमासान मुकाबले में MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर KKR के खिलाफ IPL मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। IPL की न्यूनतम ओवर-गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान सूर्यकुमार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बता दे की मुंबई ने इस मैच को पांच विकेट से जीतकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group