GT VS KKR IPL 2023: किसी ने सच ही कहा है क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है इसमें जब तक अंतिम ओवर की लास्ट बॉल ना हो जाये तब तक कोई नहीं बता सकते की कौन यह मैच जीत सकता है ऐसा ही कुछ गुजरात और कोलकाता के बिच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल को 9 अप्रैल के कोलकाता बनाम गुजरात मैच में 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के पड़े थे. केकेआर को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 28 रन की दरकार थी और यहां रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार छक्के जड़ डाले थे. इस मैच के बाद से ही यश दयाल गुजरात की प्लेइंग-11 से बाहर रहे हैं
हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को लेके हैरान कर देने वाला खुलासा किया

केकेआर के खिलाफ मैच के बाद से यश की अनुपस्थिति पर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं और पूछा जा रहा है कि क्या टीम ने सिर्फ एक घटना के बाद सपोर्ट करना बंद कर दिया? मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक से इस बारे में सवाल भी पूछे गए, जिस पर उन्होंने यश की उपस्थिति के बारे में अपडेट दिया
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हार्दिक ने बताया, यश की वापसी के बारे में कुछ नहीं कह सकता. वह फिलहाल बीमार है. उसका सात से आठ किलो वजन कम हो गया है. वह वायरल बुखार की चपेट में आ गया था. उसकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वह मैदान में उतर सके. मुझे लगता है कि उसकी वापसी में अभी काफी लंबा समय है
IPL 2023: लास्ट ओवर में पांच छक्के खाने की टेंशन से यश दयाल की हुई तबियत खराब, घटा 7 से 8 किलो वजन
यह भी पढ़े:- IPL 2023: देखें कौन है RCB का यह यार्कर किंग जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तोड़ दिया 10 साल पुराना रिकॉर्ड
हार्दिक ने बताया मैच के प्रेशर से बिगड़ गयी तबियत

हार्दिक ने कहा- उस मैच के आसपास वायरल इन्फेक्शन का प्रसार हुआ था और साथ ही उन्होंने जिस दबाव का सामना किया था, उसकी वजह से फिलहाल उनकी स्थिति मैदान में उतरने लायक नहीं है। हालांकि, किसी का नुकसान किसी के लिए लाभदायक होता है। हमें उन्हें मैदान पर फिर से देखने से पहले काफी समय लगने वाला है
रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्कों ने मचा दी थी सनसनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सत्र का सबसे रोमांचक मैच रविवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के छक्का के दम पर 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में रिंकू सिंह ने वो कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर सका था। रिंकू ने ओवर की आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जी दिला दी
यह भी पढ़े:- IPL 2023: जिन्हे सब कह रहे थे फिसड्डी खिलाडी, उन्ही प्लेयर्स ने IPL में अच्छा प्रदर्शन कर की सबकी बोलती बंद