IPL 2023 Longest six: इस सीजन आईपीएल में जमकर चौको और छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है उसी के साथ इस साल आईपीएल के हर मैच काफी रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाले हो रहे है हर मुकाबले में उतार चढ़ाव और सस्पेंस जैसी मानो कोई मूवी देख रहे है इस प्रकार के मुकाबले देखने को मिल रहे है
आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का डुप्लेसिस ने लगाया

RCB vs LSG, Longest Sixes of the season: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने लखनऊ के सामने 213 रनों का टारगेट रखा था। आरसीबी ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। बेंगलोर टीम के कप्तान डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 46 गेंदों में 79 रन बनाने का काम किया और उनके साथ बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के लिए विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल अर्धशतक जड़ने का काम किया। कोहली और प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी निभाई
इस मैच में आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का देखने को मिला। फाफ डुप्लेसिस ने रवि विश्नोई की गेंद पर 115 मीटर का लंबा छक्का लगाया। प्लेसिस का शॉट देखकर रवि विश्नोई भी हैरान नजर आए
यह भी पढ़े :- IPL 2023: इस सीजन IPL में हो रहे दिल दहला देने वाले Thrilling मैच, लास्ट ओवर तक बना रहता है सस्पेंस
जोस बटलर ने लगाया आईपीएल 2023 का दूसरा लंबा छक्का

RR VS LSG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के आतिशी ओपनर जोस बटलर ने IPL 2023 के 26वें मैच में सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का लगा दिया है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ लगाया गगनचुंबी सिक्स
जोस बटलर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पारी के पांचवें ओवर में यह गगनचुंबी छक्का लगाया। उन्होंने युवा और नए गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक के दूसरे ओवर की चौथी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से बल्ला तेजी से घुमाकर सीधे सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया। उनका यह शॉट 112 मीटर की दूरी पर जा गिरा और यह उनकी इस पारी का पहला छक्का भी था। इस मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को 155 रनों का लक्ष्य दिया था
यह भी पढ़े:- DC VS KKR: लगतार पांच हार के बाद अपनी पहली जीत के लिए तैयार है दिल्ली कैपिटल्स, टीम में होंगे नए बदलाव
आईपीएल 2023 के पांच सबसे लम्बे छक्के लगाने वाली खिलाडी,देखे लिस्ट
1) फाफ डु प्लेसिस (RCB vs LSG)- 115 मीटर
2) जोस बटलर (RR vs LSG)- 112 मीटर
3) शिवम दुबे (CSK vs RCB)- 111 मीटर
4) केएल राहुल (LSG vs RR)- 103 मीटर
5) शिवम दुबे (CSK vs LSG)- 102 मीटर