Redmi 12: iPhone 14 को खुली चुनौती देने Redmi ला रहा अपना शानदार स्मार्टफोन कम कीमत में ज्यादा के मजे iPhone 14 Pro काफी पॉपुलर फोन है. इसका डिजाइन काफी शानदार है. Redmi अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Redmi 12 है. नए लीक से पता चला है कि इस डिवाइस का डिजाइन iPhone 14 Pro जैसा दिखता है. फोन की कीमत, कलर ऑप्शन्स और उपलब्धता की रिपोर्ट सामने आ गई है. आइये जानते है क्या होंगे Redmi 12 के फीचर्स

यह भी पढ़े- बेजोड़ मजबूती और बेहतरीन फीचर्स से लोगो की पहली पसंद बन रहा, Nokia का 5G स्मार्टफोन जाने इसकी खासियत
Redmi 12: क्या होगी इसकी कीमत
आपको Redmi 12 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 155 डॉलर (लगभग 12,790 रुपये) होने की उम्मीद है, जिसमें 4GB रैम और 128GB Storage है. इसकी लॉन्चिंग 10 दिन में हो सकती है. फोन तीन कलर (ब्लू, ब्लैक और सिल्वर) में उपलब्ध हो सकता है.

Redmi 12: स्पेसिफिकेशन
आपको बता दे की Redmi 12 में फुल HD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.79 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. जानकारी के अनुसार, डिवाइस को मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो संभावित रूप से माली G52 GPU के साथ अच्छा प्रदर्शन प्रदान करता है.
Redmi 12: की कैमरा क्वालिटी
Redmi 12 की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो, अफवाहें बताती हैं कि यह 50MP प्राथमिक कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP सहायक सेंसर हो सकता है, जिसमें एलईडी फ्लैश भी होगा. सेल्फी के लिए, 8MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे का अनुमान लगाया गया है,
Redmi 12: पॉवरफुल बैटरी की बात की जाये
Redmi 12 की बैटरी की बात की जाये तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी. डाइमेंशन लगभग 168.60 × 76.28 × 8.17mm और वजन करीब 198 ग्राम होगा.