investment tips 2022 : सरकार की इस स्कीम में जमा 3000, मैच्योरिटी पर 10 लाख का रिटर्न
investment tips 2022 : पैसों की छोटी-छोटी बचत करके एक बड़ा अमाउंट प्राप्त किया जा सकता है। सरकार इसी उद्देश्य से एक शानदार स्कीम पेश करती है।
investment tips 2022 : पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। पैसा यदि कड़ी मेहनत से आना शुरू भी हो जाता है, तो जरूरी है उसकी छोटी-छोटी बचत की जाए। क्योंकि छोटी बचत एक दिन बड़ा अमाउंट बनकर आपके काम में आती है। सरकार कुछ इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर एक शानदार स्कीम आम लोगों के लिए पेश करती है। इस स्कीम का लाभ पोस्ट ऑफिस अथवा जिस किसी भी बैंक में खाता हो वहां से लिया जा सकता है।
क्या है स्कीम
investment tips 2022 : दरअसल सरकार की जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं वह पीपीएफ (PPF) है। पीपीएफ यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड। जहां प्रतिमाह एक छोटा अमाउंट जमा करके आगामी भविष्य में एक बड़ा अमाउंट प्राप्त किया जा सकता है और अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। सरकार की इस स्कीम में शानदार ब्याज मिलता है और पैसे सुरक्षित रहने की भी गारंटी रहती है। इसमें टैक्स में भी छूट मिलती है।
500 महीने कर सकते हैं निवेश
investment tips 2022 : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में हर महीने कोई भी व्यक्ति 500 रूपए निवेश कर सकता है। यह एक सरकारी बचत योजना है। जिसकी ब्याजदर सरकार निर्धारित करती है। रिपोर्ट की माने तो वर्तमान समय में पीपीएफ निवेश में 7.1 फीसदी की ब्याजदर मिलती है। इस खाते को किसी भी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है।
मैच्योरिटी अवधि
पीपीएफ (PPF Account) अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है। यहां सालाना किश्त जमा करना होता है। निर्धारित समय पर पैसा जमा न करने कीस्थिति में अकाउंट डिफाल्ट घोषित हो जाता है। दोबारा चालू करने के लिए 50 रूपए की पेनाल्टी देनी होती है।
3000 निवेश पर 10 लाख का रिटर्न
investment tips 2022 : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public provident fund) यानी कि पीपीएफ खाते (PPF Account) की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है। यहां आपको 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। जिसमें सालाना ब्याज मिलती है। यदि आप 10 लाख का रिटर्न 15 साल में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 3000 रूपए की बचत करनी होगी।
15 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको यहां से 9 लाख 46 हजार 704 रूपए मिलेंगे। इसके अलावा यदि आप प्रतिमाह 1000 निवेश सोचकर बचत करते हैं। तो इसमें आपको 3 लाख 15 हजार रूपए के करीब रिटर्न मिलेगा। इसी तरह यदि 2000 रूपए जमा करने का प्लान बना रहे हैं तब आपको यहां पर 6 लाख 31 हजार का रिटर्न मिलेगा।
Also Read- Amazon Great Indian Festival Sale : 30,000 के लैपटॉप खरीदे मात्र 4400 रूपए में जाने ऑफर
Also Read- Post Office के साथ जुड़कर शुरू करें यह काम, महीने की होगी लाखों में कमाई