Post office की इस स्कीम में निवेश करें 16 हजार रूपए, पाएं 26 लाख का नेट प्रॉफिट

Post office की इस स्कीम में निवेश करें 16 हजार रूपए, पाएं 26 लाख का नेट प्रॉफिट

Invest 16 thousand rupees in this post office scheme, get a net profit of 26 lakhs

Post office Recurring Deposit Skim : पोस्ट ऑफिस () लोगों के लिए ढेर सारी योजनाएं संचालित करती है। जिसमें एक योजना यह है कि उसमें 16 हजार रूपए निवेश करके 26 लाख का नेट प्रॉफिट पाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है वह योजना।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में किया गया पैसों का निवेश कई मायनों में सुरक्षित माना जाता है। यहां शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड प्रॉफिट तो कम मिलता है, लेकिन रिस्क न के बराबर होता है। जबकि शेयर मार्केट एवं म्यूचुअल फण्ड में रिस्क बेहद होता है। ऐसे में यदि आप ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा सिक्योर रहे और रिस्क न के बराबर हो।

Post office की इस स्कीम में निवेश करें 16 हजार रूपए, पाएं 26 लाख का नेट प्रॉफिट
Post office की इस स्कीम में निवेश करें 16 हजार रूपए, पाएं 26 लाख का नेट प्रॉफिट

प्रॉफिट अच्छा मिले तो आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) द्वारा संचालित योजनाओं पर गौर फरमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की आज एक ऐसी ही योजना से हम आपको रूबरू कराएंगे। जो महज 10 साल में अच्छा रिटर्न देती हैं। इसमें हर महीने एक निश्चित रकम 10 सालों तक निवेश करनी होती है। यदि आप भी हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करके भविष्य में लाखों का प्रॉफिट पाना चाहते हैं तो आज ही पोस्ट ऑफिस में खाता खुलावाएं और इस स्कीम में निवेश करना शुरू कर दें।

क्या है स्कीम

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की जिस स्कीम की हम बात कर रहे है वह स्मॉल सेविंग स्कीम है। जिसे रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit ) नाम दिया गया है। यहां निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 100 रूपए निवेश से शुरूआत की जा सकती है। जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप एक या दो साल के लिए भी निवेश कर सकते हैं। यहां आपको हर तिमाही ब्याज मिलती है।

कौन ले सकता है स्कीम

रिपोर्ट की माने तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit ) स्कीम में कोई भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 साल हो वह इसे ले सकते है। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम को माता, पिता व बच्चे के नाम पैसा निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में लोन की भी सुविधा मिलती है। जिसकी जानकारी अपने नजदीकी ब्रांच जाकर ली जा सकती है। लोन ली गई राशि को 12 किश्तों में जमा किया जा सकता है। रिपोर्ट की माने तो स्कीम में जमा की गई राशि का 50 फीसदी हिस्सा आप लोन के रूप में ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगी 26 लाख की राशि

मान लीजिए यदि आप रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit ) लेते हैं। इसमें हर महीने आप 16000 रूपए निवेश करते हैं। तो 10 सालों में आपको 26 लाख रूपए नेट प्रॉफिट मिलेगा। क्योंकि 16 हजार प्रति माह के हिसाब से साल में आप 1 लाख 92 हजार रूपए जमा करेंगे। इस प्रकार 10 सालों में कुल आप 19,20000 रूपए जमा करेंगे। जिसमें आपको 6, 82,359 रूपए ब्याज मिलेगा। इस प्रकार 10 सालों में आपको कुल 26,02, 359 रूपए मिलेंगे। तो इस तरह आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 10 सालों तक निवेश करके 26 लाख की मोटी रकम बना सकते हैं।

Also Read- Kartik Aryan ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, जाने कौन सा प्रोजेक्ट लगा था अभिनेता के हाथ

Also Read- जब 15 साल के लड़के ने Sushmita Sen के साथ कर दी थी बद्तमीजी, एक्ट्रेस ने कहा यह छोटा लड़का कैसे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *