Maruti Invicto Interior Details: Innova को मिट्टी में मिलाने आ रही नई Invicto तूफानी माइलेज के साथ मिलेंगे जोरदार फीचर्स वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले महीने 5 जुलाई को अपनी नई थ्री रो MPV Invicto को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है. MPV में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री मिलगी जबकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में ब्राउन है. बता दें कि यह इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी. यह पहली मारुति कार होगी, जो वेंटिलेटेड सीटों के साथ आएगी. जानिए इसके फीचर्स

New Maruti Suzuki Invicto: शानदार फीचर्स
Maruti Invicto के शानदार फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस Apple कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट, 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे तूफानी फीचर्स देखने को मिलेंगे
यह भी पढ़े- दबंगो की पहली पसंद बन रही New Scorpio Classic, ताकतवर इंजन और फाडू फीचर्स से करेगी Fortuner का सफाया

Innova को मिट्टी में मिलाने आ रही नई Invicto तूफानी माइलेज के साथ मिलेंगे जोरदार फीचर्स
New Maruti Suzuki Invicto: इसके पावरट्रेन की बात करे तो
Maruti Invicto में ADAS तकनीक भी होगी. यह भारत में पहली Maruti Suzuki कार होगी, जो ADAS से लैस होगी. इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे फीचर्स होंगे. पावरट्रेन सेटअप भी Toyota innova हाइक्रॉस से लिया जाएगा.

New Maruti Suzuki Invicto: का पावरफुल इंजन और माइलेज
INOVA हाईक्रॉस की तरह ही New Maruti MVP 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है. New Maruti Suzuki Invicto को टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप से लैस किया जा सकता है, जिसमें 2.0L, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा. यह 186bhp जनरेट कर पाएगा. इसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा. इसका माइलेज लगभग 21.1kmpl होने की उम्मीद है.