New Maruti Suzuki Ertiga : Innova का खात्मा करने लौटी Maruti की Next GEN. 7 सीटर SUV, दमदार माइलेज और फाडू फीचर्स से बन रही दिलो की धड़कनमारुति सुजुकी ने फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में अपडेटेड अर्टिगा यानी ‘Ertiga 2023’ लॉन्च कर दी है। यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा।

New Maruti Suzuki Ertiga नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया गया है।
New Maruti Suzuki Ertiga: पॉवरफुल इंजन
New Maruti Suzuki Ertiga में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है. कंपनी ने इस वाहन के सीएनजी संस्करण को भी बाजार में उतारा है. नई अर्टिगा में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है. फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।

New Maruti Suzuki Ertiga 2023: माइलेज और सेफ्टी फीचर्स
New Maruti Suzuki Ertiga यह मॉडल पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का ‘एवरेज’ 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर (सीएनजी) है. इस तरह से ये शानदार माइलेज वाली कार साबित होगी और ग्राहकों के लिए वैल्यू फॉर मनी कार बनेगी. Maruti Suzuki Ertiga इसकी कीमत की बात की जाये तो 8.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी। इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है।

New Maruti Suzuki Ertiga 2023: स्मार्ट फीचर्स
New Maruti Suzuki Ertiga 2023 के फीचर्स की बात करे तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल है। नए Ertiga में डायनैमिक क्रोम विंग वाला फ्रंट ग्रिल और बैक डोर पर भी क्रोम इन्सर्टेड मिलेगा। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स मिलेंगे। गाड़ी में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी मिलेगा।