Monday, October 2, 2023
HomeIndoreइंदौर में गणेश मंदिर में मिली अजीबो गरीब अर्जिया एवं साथ ही...

इंदौर में गणेश मंदिर में मिली अजीबो गरीब अर्जिया एवं साथ ही सोने चांदी के आभूषण 7 दिन तक चलेगी गणना

इंदौर में गणेश मंदिर में मिली अजीबो गरीब अर्जिया एवं साथ ही सोने चांदी के आभूषण 7 दिन तक चलेगी गणना

मध्यप्रदेश:- इंदौर जिले के खजराना गणेश मंदिर में दानपेटियों से निकले दान की गिनती हो रही है.दान पेटियां सोमवार को खोली गई है. जानकारी के अनुसार, पेटियों से निकले दान की गिनती का काम करीब 7 दिनों में पूरा होगा यह गिनती करीब 5 महीने बाद हो रही है’ इससे पहले दिसम्बर 2022 में दान पेटियों को खोलकर गिनती की गई थी माना जा रहा है कि इस बार दान में मिले पैसे पिछली बार के मुकाबले में ज्यादा हो सकते हैं। बड़ी बात ये है कि इन बार दान पेटियों ने बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा निकल रही है.

विदेश से आये भक्त:- इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी भक्त खखजारा गणेश के दर्शन करने के लिए इंदौर पहुंचे थे. खजराना गणेश की दान पेटियों में अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा इस बार निकल रही है.बता दें कि दिसंबर में खोली गई दान पेटियों में 1 करोड़ 30 लाख रुपए तक का दान मिला था

दान पात्र में सोने चाँदी के आभूषण:-
इस बार भक्तों ने विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश को सोने-चांदी के आभूषण भी दान किए है। मंदिर में कुल 36 दान पेटियां हैं। दान पेटियों से निकली रकम की कीमत बड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। दान पेटियों में भक्तों की लगाई अर्जियां भी निकाल रही हैं। भक्तों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए तरह-तरह की अर्जियां लगाई हैं. किसी ने परीक्षा में पास होने के लिए तो किसी ने पारिवारिक शांति के लिए अर्जी लगाई है.

यह भी जाने:- Deshi Jugaad : दो बच्चो ने साइकिल चलाते लगाया देशी जुगाड़, टीमवर्क देख इम्प्रेस हुए 5 मिलियन लोग…..

क्या निकल रही है विदेशी मुद्रा
बता दें कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। प्रवासी सम्मेलन के साथ-साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन हुआ था। इन दोनों कार्यक्रमों मे शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में एमआरआई और विदेशी मेहमान शामिल हुए थे। कार्यक्रम में पहुंचने वाले विदेशी मेहमान भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए खजराना भी पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इसी कारण से इस बार मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा मिल

बताया जा रहा ह 7 दिनी तक गणना चलेगी :-
दान पेटियों से निकली राशि की गणना के लिए इंदौर नगर निगम और ट्रेजरी विभाग की टीम लगी है। बताया जा रहा है कि यह गिनती करीब सात दिनों तक चलेगी। मंदिर प्रबंधन को उम्मीद है कि पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा दान मिला है.

यह भी पढ़िए :- मारुती एर्टिगा को पीछे छोड़ के मार्केट में आई ये 7 सीटर कार, सबसे काम कीमत पर……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group