नई दिल्ली। स्वदेशी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने हाल ही में दो नए स्कूटर लांच किए गए हैं। जिनकी शो रूम कीमत 1,24,000 रूपए से 1,04,000 रूपए है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में खास बात यह है कि इसमं रिमूवल बैटरियां दी गई है। जिन्हें आसानी से बाहर निकालकर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि उसके प्राइज व ग्रेस एवं एनएक्स-120 स्कूटरों में लीथियम, आयन बेटरी है। जिसे एक बार चार्ज करने पर मिनिमम 110 किलोमीटर सफर किया जा सकता है। इन स्कूटर को 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ज़ुइंक हाई-स्पीड स्कूटर के विकास पर भी काम कर रही है, जिसके 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने की उम्मीद जताई गई है।

इन इलेक्ट्रिक बाइकों का निर्माण बैंगलुरू स्थित यशवंतपुर के अत्याधुनिक प्लांट में किया जा रहा है। ईवी निर्माता का दावा है कि यह प्लांट पहले साल में 30,000 वाहनों का निर्माण करने में सक्षम है। जबकि दूसरे साल में इस उत्पादन को बढ़ाकर 100,000 वाहनों तक कर दिया गया।
निसिकी टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक विट्टल बेलंडोर ने अपने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य तकनीकी सफताओं, लागत व पहुंच व स्थिरता के बीच संतुलन को बनाना है। हम ईवी क्रांति का एक बड़ा हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं। कंपनी का लक्ष्य ईवी संचालन के लिए ली-आयन बैटरी को रीसायकल करने के प्रावधान विकसित करना है। ली-आयन बैटरियों को उनके एंड ऑफ लाइन के आखिर तक पहुंचने के बाद ही रीसाइकिल किया जाएगा। हम सक्रिय रूप से जरूरी टेक्नोलॉजी हासिल कर रहे हैं और जानते हैं कि इसे भारत में कैसे बनाया जाए।
पॉइज स्कूटर्स के मैनेजर, पारस बेलंडोर ने कहा, “हम लिथियम बैटरी को उनके दूसरे जीवन के लिए रीसाइकिल और दोबारा इस्तेमाल करने के लिए सिस्टम विकसित करने के लिए ईवी इकोसिस्टम के साथ सहयोग करना चाहते हैं।