Indian Currency : 10 रूपए के नोट के बदले आपको 50 हजार रूपए तक मिल सकते हैं। इस नोट में ऐसी क्या खासियत है चलिए जानते हैं।
10 का नोट तो वैसे हर किसी के पास होंगे। लेकिन आज हम एक ऐसे नोट के बारे बताएंगे जो यदि किसी के पास है तो उसके बदले 50 हजार रूपए तक पाए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 10 रूपए के ऐसे नोट जिसमें गर्वनर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर है। 10 रूपए के यह नोट एल ंइंसेट वाले हैं। नोटों की कंडीशन अच्छी है, यानी कि चमचमाती नोटों पैकेट है तो उसके बदले पूरे 50 हजार रूपए प्राप्त किए जा सकते हैं। लेकिन यह जरूर जांच लें कि नोट में 10 रूपए का सेम्बल न हो।

बताते चले कि कॉइन मार्केट में ऐसी नोटों की खासी डिमाण्ड है। इस तरह के नोटों की तलाश में दुनिया भर के एंटिक चीजों के शौकीन लोग करते रहते हैं। ऐसे में यदि किसी के पास इस तरह के नोट हैं तो वह इनके बदले अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
इन नोटों को सेल करने के लिए आप ऑन लाइन प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं। जैसे कॉइन बाजार डॉट कॉम व ओएलएक्स। यहां आपको अपनी नोटों की एक तस्वीर लेनी है। उसे इन प्लेटफार्म पर अपलोड कर रही है।
नोट के बारे में पूरी डीटेल भरनी है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से पहले आपको इन साइटों पर अपना एकाउंट बनाना होगा। जिसे बनाना बेहद सरल है। ऑन लाइन प्लेटफार्म पर कई ऐसी नोटें है जो सेल के लिए मौजूद है। लेकिन जब आप इनकी कीमत देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि भला यह नोटें अपनी कीमत से कई गुना दामों में कैसे बिकती है। लेकिन हम आपको बता दें कि यह नोट सेल होती है। तभी लोग यहां अपने पास मौजूद नोटों को सेल के लिए डालते हैं।
Super