Saturday, September 16, 2023
HomeAutomobileIndia Upcoming SUV Car : भारत में इस साल अपडेट फीचर्स के...

India Upcoming SUV Car : भारत में इस साल अपडेट फीचर्स के साथ देंगी ये 8 धाकड़ SUVs दस्तक, देखे लिस्ट

India Upcoming SUV Car : भारत में इस साल अपडेट फीचर्स के साथ देंगी ये 8 धाकड़ SUVs दस्तक, देखे लिस्ट जैसा की आप जानते है की भारत में कार का चलन कितना अधिक हो चूका है जैसे पहले हर घर में बाइक हुआ करती थी अब वैसे ही हर घर में कार वाला जमाना आ गया उस तरह अनेको कार मार्केट में उपलब्ध है ऐसे में नए अपडेट फीचर्स के साथ ये धांसू कार देगी दस्तक और जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ रही है और अब आने वाले कुछ महीनों में कम से कम 8 एसयूवी लॉन्च होने की संभावना है.

India Upcoming SUV Car : भारत में इस साल अपडेट फीचर्स के साथ देंगी ये 8 धाकड़ SUVs दस्तक, देखे लिस्ट

1. KIA SELTOS FACELIFT (4 जुलाई को लॉन्च होगी)
2. HYUNDAI EXTER (10 जुलाई को लॉन्च होगी)
3. HONDA ELEVATE (दिवाली से पहले लॉन्च होगी)
4. CITROEN C3 AIRCROSS (अगस्त-सितंबर में लॉन्च हो सकती है)
5. FORCE GURKHA 5-DOOR
6. TATA PUNCH EV
7. NEW TATA HARRIER
8. NEW TATA SAFARI

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : बिहार के लाल ने बना लिया पैर से पैडल मार चलने वाला ट्रेक्टर ,देखे ये अद्भुद देसी जुगाड़ की कहानी

इनमें से फोर्स गुरखा 5-डोर, टाटा पंच ईवी, नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सब भी इसी साल लॉन्च हो सकती है. हाल के कुछ दिनों में टाटा सफारी फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है.

ऊपर लिस्ट में शामिल की गई सभी एसयूवी में से सबसे पहले फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस लॉन्च होगी, इसका लॉन्च 4 जुलाई को होना है. इसमें नया फ्रंट फेशिया मिलेगा, जिसके लिए नई किआ टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल दिए जाएंग. इसमें ऑल न्यू इंटीरियर होगा. इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कनेक्टेड यूनिट दी जाएगी.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : पल भर में लहसुन छिलने का ये अनोखा देसी जुगाड़ देख हो जाओगे हैरान, देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

इसके बाद जुलाई में ही दूसरा एसयूवी लॉन्च HYUNDAI EXTER के रूप में होगा, इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाना है. यह बाई-फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल+CNG) के साथ उपलब्ध कराई जाएगी और बाजार में टाटा पंच को टक्कर देगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group