Most Expensive Hotel: India के इस होटल में रात गुजरना हर किसी के बस में नहीं, कीमत सुनकर हैरान हो जाओगे आप .गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने के आजकल लोग अच्छी लोकेशन पर घूमना और वहां की सबसे बेहतरीन होटल में रहकर अपना समय बिताना पसंद करते है . छुट्टियों को और भी रोमांचक बनाने के लिए लोग ऐतिहासिक या भव्य होटल के कमरों मे रहना सबको अच्छा लगता है।आज हम भारत के एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है। जिसके कमरे की एक रात की कीमत के बारे में सुनकर आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाओगे! जी हां आपने बिलकुल सही सुना यह होटल सबसे महंगे होटल में से एक है।
भारत का सबसे महंगा होटल रूम है यह

आप सभी तो जानते ही है की राजस्थान अपनी संस्कृति और सदियों पुराने महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है। साथ ही राजस्थान विदेशी और संस्कृति-समृद्ध रिसॉर्ट्स का एक बेहतरीन स्थान बन गया है. जहां की होटल अब 5-सितारा होटलों में तब्दील हो गयी है. आपको बता दे की देश का सबसे महंगा होटल रूम भी राजस्थान के एक होटल में स्थित है .अगर आप भी इस सबसे महंगे होटल में रूककर एन्जॉय करना चाहते है तो आपको जयपुर, राजस्थान में राज पैलेस होटल में चेक इन करना होगा. बता दे की राज पैलेस एक 300 साल पुराना महल है, जिसमें एक शाही डिजाइन है और वास्तव में इसकी आंतरिक साज -सज्जा भी शाही है. जिसमे प्रवेश करते ही आपको ऐसा लगेगा की आप किसी राजमल में आ गए हो।
India के इस होटल में रात गुजरना हर किसी के बस में नहीं, कीमत सुनकर हैरान हो जाओगे आप
जाने सोने के फर्नीचर से युक्त इस कमरे की कीमत
आपको बता दे की जयपुर की इस राज पैलेस होटल के इस लक्ज़री रूम में सोने के फर्नीचर, एक निजी पूल और अपने निजी संग्रहालय के साथ राज पैलेस में महाराजा का पवेलियन सुइट है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है. यह अकल्पनीय कीमत इसे देश का सबसे महंगा होटल कमरा बनाती है. जिसमे एक रात रुकना हर किसी के बस की बात नहीं है।
शाही इंटीरियर वाला कमरा

जयपुर में राज पैलेस के इस कमरे के अंदर महाराजा का पवेलियन सुइट एक जिसे देखते ही आपको ऐसा लगेगा की आप सपना देख रहे हो, जिसमें कमरे का पूरा इंटीरियर शाही है. सबसे पहले, यह सिर्फ एक सुइट नहीं बल्कि एक मल्टी-फ्लोर अपार्टमेंट है. इसमें कुल चार मंजिलें और एक निजी छत और पूल है. यह कमरा बेहद खूबसूरत है।
राज पैलेस होटल की बेहतरीन सुविधाएं
आपको बता दे की राजमहल जैसी दिखने वाली इस होटल के चार मंजिल के सुइट में चार बेडरूम हैं – प्रत्येक मंजिल पर एक टैरेस गार्डन, एक ज्योतिषी का कमरा, एक निजी स्पा, एक स्विमिंग पूल, एक शानदार डाइनिंग हॉल, सोने का फर्नीचर और एक निजी संग्रहालय स्थित है. बता दे की मास्टर बेडरूम में दीवारों को असली सोने से रंगा गया है और ठाकुर साहब का शाही सिंहासन है. जो देखने में काफी खूबसूरत है। इस होटल में एक रात गुजरना हर किसी के बस की बात नहीं है।
यह भी पढ़े: Today Weather: आज तबाही मचाने को तैयार Syclone ‘मोचा’! इन इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी
यहाँ मिलती है दुनिया की सबसे अच्छी शराब

अगर आप भी जयपुर घूमने आये हो और आप भी इस होटल में अपना कमरा बुक करते हैं, तो आपको इस होटल के आलीशान कमरे में एक निजी बटलर के साथ-साथ एक भोजन कक्ष और दुनिया की सबसे अच्छी शराब के साथ एक शानदार बार मिलता है. अगर आप इस कमरे को बुक करते हैं, तो आप अनुभव करेंगे कि 300 साल पहले जयपुर के राजा कैसे रहते थे! और कैसे शाही ठाट बाट के साथ रहते थे।