Rapid Rail : इन जगहों पर चलेगी रैपिड रेल लग्जरी सुविधाओं के आगे प्लेन भी है जानिए खासियत Rapid Rail का काम बहुत ही जोरो से शुरू है इसी बीच हरियाणा-राजस्थान के दरमियान नए रैपिड रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. दिल्ली और राजस्थान सरकार पहले ही अनुमति दे चुके थे. अब हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली-अलवर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के दिल्ली-एसएनबी फेज को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट को अब केंद्र सरकार से अनुमति मिलना बाकी है. हरियाणा में सोमवार को मुख्य संजीव कौशल की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक हुई थी. बैठक में प्रोजेक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उन्हें दी गईं.
Rapid Rail : इन जगहों पर चलेगी रैपिड रेल लग्जरी सुविधाओं के आगे प्लेन भी है जानिए खासियत…
रैपिड रेल और मेट्रो स्पीड में कई बड़े अंतर हैं. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. वहीं, रैपिड रेल की औसत स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच होगी. रैपिड रेल में यात्रा करने के लिए आरआरटीएस (RRTS) क्यूआर कोड बेस्ड और पेपर टिकट की सुविधा देगा. रैपिड रेल सामने से बुलेट ट्रेन की तरह नजर आती है और किनारों से यह मेट्रो की तरह दिखती है. रैपिड रेल में बैठने के लिए कुर्सियां मेट्रो की अपेक्षा काफी ज्यादा होंगी जो 2 कतारों में लगी होंगी. इसके अलावा रैपिड रेल के स्टेशन भी काफी दूर-दूर होंगे जबकि मेट्रो में स्टेशन पास-पास होते हैं. रैपिड रेल के अंदर आपको मुफ्त वाईफाई, चार्जिंग फैसेलिटीज और इंफोटेनमेंट की भी सुविधा मिलेगी.

दिल्ली-अलवर रैपिड रेल से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को लाभ होगा. अपने सफर के दौरान ट्रेन गुरुग्राम, शाहजहांपुर, नीमराना और बेहरोड़ से होते हुए अलवर पहुंचेगी. दिल्ली-एसएनबी आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 107 किलोमीटर होगी. इसमें 70 किलोमीटर रूट एलिवेटेड (पुल पर) होगा और बचा हुई रूट अंडरग्राउंड होगा.
यह भी पढ़े : – Malaika Arora की छोटी बहन है बेहद बोल्ड का अमृता का फिगर देख सलमान के मुँह में भी आ जायेगा पानी
Rapid Rail : इन जगहों पर चलेगी रैपिड रेल लग्जरी सुविधाओं के आगे प्लेन भी है जानिए खासियत…
Rapid Rail : हरियाणा में आएगा सबसे बड़ा हिस्सा
Rapid Rail : इन जगहों पर चलेगी रैपिड रेल लग्जरी सुविधाओं के आगे प्लेन भी है जानिए खासियत…यह प्रोजेक्ट भले ही 3 राज्यों से होकर गुजरेगा लेकिन इसका अधिकांश हिस्सा हरियाणा में ही होगा. हरियाणा में यह रैपिड रेल 83 किलोमीटर, दिल्ली में 23 किलोमीटर और राजस्थान में केवल 2 किलोमीटर का सफर तय करेगी. दिल्ली-अलवर रैपिड रेल के लिए कुल 16 स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से 9 एलिवेटेड और 6 अंडग्राउंड होंगे. वहीं, एक स्टेशन का निर्माण एट-ग्रेड लेवल पर होगा.
Rapid Rail : कहां-कहां बनेंगे स्टेशन
Rapid Rail : इन जगहों पर चलेगी रैपिड रेल लग्जरी सुविधाओं के आगे प्लेन भी है जानिए खासियत…दिल्ली में इसकी शुरुआत सराय काले खां से होगी. इसके बाद आईएनए, मुनिरका, एरोसिटी, उद्योग विहार, गुरुग्राम सेक्टर 17, राजीव चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारुहेड़ा, एमबीआईआर, रेवाड़ी, बावल होते हुए एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़) पहुंचेगी. एसएनबी स्टेशन हरियाणा-राजस्थान की सीमा के नजदीक होगा. इसके बाद फिर एसएनबी से अलवर तक के लिए रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण होगा. गौरतलब है कि एसएनबी से सौतानाला के लिए भी रैपिड रेल कॉरिडोर बनेगा. इसकी लंबाई 35 किलोमीटर होगी. ये तीनों कॉरिडोर दिल्ली-अलवर रैपिड रेल प्रोजेक्ट का ही हिस्सा हैं. इस तरह से दिल्ली-अलवर रैपिड रेल प्रोडेक्ट करीब 200 किलोमीटर का होगा.

दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल
Rapid Rail : इन जगहों पर चलेगी रैपिड रेल लग्जरी सुविधाओं के आगे प्लेन भी है जानिए खासियत…दिल्ली से पानीपत के बीच 103 किलोमीटर के रैपिड रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. इस पर करीब 37500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस रूट पर 91.5 किलोमीटर ट्रैक अंडरग्राउंड होगा. वहीं, बाकी बचा 11.5 किलोमीटर ट्रैक एलिवेटेड बनेगा. दिल्ली-पानीपत रूट पर सराय काले खां, इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट, बुराड़ी क्रॉसिंग, मुकरबा चौक, अलीपुर, कुंडली, केएमपी इंटरचेंज, आरजीईसी, मुरथल, बाड़ही, गन्नौर, समलखा, पानीपत दक्षिण, पानीपत उत्तर और पानीपत डिपो स्टेशन बनाए जाएंगे.