Friday, September 29, 2023
HomeAgricultureइन दो नस्ल की बकरिया बना देगी आपको लखपति, भारी डिमांड के...

इन दो नस्ल की बकरिया बना देगी आपको लखपति, भारी डिमांड के साथ बिकती है ये नस्ल की बकरिया, जाने इनकी खासियत

GOAT FARMING: इन दो नस्ल की बकरिया बना देगी आपको लखपति, भारी डिमांड के साथ बिकती है ये बकरिया अभी के समय में सब नई नई तकनीक से खेती कर रहे है और लोगो का रुझान भी इस और बढ़ रहा है लोग खेती के बाद पशुपालन की ओर भी बढ़ रहे है भारत में मुर्गी पालन के बाद लोग बकरी पालन भी बड़े स्तर पर कर रहे हैं. कुछ बकरी पालन करने वाले लोग तोतापुरी व सिरोही नस्ल की बकरियों का पालन कर रहे हैं. जानिए इन बकरियों की खास बात

काफी है इन बकरियों की डिमांड

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की सिरोही व तोतापुरी नस्ल की बकरी की डिमांड बाकि नस्ल की बकरी से ज्यादा होती है. इसे लोग घर के छत पर भी आसानी से पाल सकते हैं. अगर सिरोही व तोतापुरी की बात की जाए तो किसान को इस बात का ध्यान देना होगा बस इस नस्ल की बकरियों का पालन आप करते है तो कुछ बातो का खास ध्यान रखना होगा.

यह भी पढ़े- किसान इस नयी तकनीक से उगाये, एक पौधे से 3 तरह की सब्जियां, इस तकनीक से होगा बम्पर मुनाफा

ध्यान देने योग्य बाते

आपको बता दे की आप जिस जगह इन बकरियों को रख रहे है. उस स्थान पर नमी न हो. क्योंकि इससे बकरियों में इसके निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उसे समय पर कीड़ा की दवा देते रहना चाहिए तथा भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा देना चाहिए. वहीं जगह बदलने के साथ ही भोजन चेंज करते हैं. बाकि इस के पालन से काफी फायदा होता है. यह जहां रहती हैं. उस जगह की प्रति दिन चार से पांच बार सफाई करने की आवशयकता है.

यह भी पढ़े- मार्केट में आग लगाने आ रही 80 के दशक की Honda CD100, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ फिर मचाएगी रोडो पे भौकाल

इस नस्ल की बकरी पालन से होती है लाखो की कमाई

आपको इसके कीमत की जानकारी दे दे तो तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है. वहीं सिरोही की ओरिजनल नस्ल की बकरी के पांच महीने के बच्चे को 40- 60 हजार रुपए तक आती है .जिसकी एक किवंटल से ज्यादा वजन की कीमत लगभग 1 तक या इससे ज्यादा होता है. ये है इन दोनों नस्ल की बकरियों की विशेषस्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group