Cryptocurrency बाजार में इन दिनों सभी करेंसियों के दामों में गिरावट देखी जा रही हैं। तो वहीं एक ऐसी भी करेंसी रही जिसने 24 घंटे में निवेशकों को मालामाल कर दिया। इस करेंसी ने निवशकों का एक नहीं बल्कि 10 गुना पैसा कर दिया। यह करेंसी कौन हैं। इस करेंसी में बीते 24 घंटे में 944 फीसदी का उछाल आया। जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे। यह करेंसी कौन चलिए जानते हैं।
इस करेंसी में आई तेजी
जिस करेंसी में बीते 24 घंटे में तेजी से उछाल देखने को मिला है उसका नाम लूनी क्रिप्टोकरेंसी है। जिसमें सुबह करीब साढ़े 10 बजे तक 944 फीसदी का उछाल आया। इस उछाल से साफ है कि इस करेंसी ने निवेशकों के पैसे को 10 गुना कर दिया। दोपहर दो बजे तक इस करेंसी की ट्रेडिंग वैल्यूम 1,737,443 डाॅलर है।

कितना बढ़ा प्राइज
लूनो क्रिप्टो (luno cryptocurrency) करेंसी की कीमत 24 घंटे पहले 0.0001152 डाॅलर चल रही थी। लेकिन 24 घंटे में इस करेंसी के कीमत में कमाल की बढ़त देखने को मिली। लूनो की कीमत बढ़कर 0.001361 डाॅलर पहुंच गई।
इन करेंसी में दिखी उछाल
Cryptocurrency बाजार में बीते कुछ दिनों से गिरावट का दौरान जारी है। निवेशक निगाहें गड़ाए बैठे हुए है कि आखिर कब इन करेंसियों के दाम में उछाल देखने को मिलेगी। लूनो क्रिप्टो के अलावा दो ऐसी और करेंसिंया रही। जिनके दामों में बढ़त देखी गई। पहली है मूनराॅक। इस करेंसी में 379 फीसदी सुबह उछाल देखने को मिली। जबकि दूसरी क्रिप्टो ब्रेनियर्क फार्म है। जिसमें 344 फीसदी का उछाल देखा गया।

बता दें कि cryptocurrency बाजार में बहुत सारे ऐसे ट्रेडर्स हैं जो बाजार में एक बड़ी राशि निवेश करने को तैयार हैं। लेकिन भारी नुकसान से हर कोई बचना चाहता है। असल में क्रिप्टो बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर चल रहा है। सुगबुगाहट इस तरह है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगने वाला है। जिसके चलते कुछ ट्रेडर्स अपना निवेश निकाल रहे हैं। क्रिप्टो बाजार में जो लोग आज ट्रेंडिंग कॉइन खोज रहे हैं, वे कई कॉइनों को नोटिस नहीं करते हैं। बताते चले कि क्रिप्टो बाजार में सबसे अच्छा ट्रेडिंग कॉइन चुनना आसान नहीं है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे कॉइन है जो सेकंडों में एक ऊंची छलांग लगाते हैं और कुछ घंटों व महीनों के भीतर नीचे गिर जाते हैं। इसलिए किसी भी निवेश से पहले रिसर्च बेहद जरूरी है। क्रिप्टो बाजार में ढेरों कॉइन हैं, ऐसे में उन कॉइन को चुनना जो नुकसान न कराए, बड़ा मुश्किल काम है।