PPF निवेश को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। जिसकी गारंटी सरकार देती है। यहां साला 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलता है। पीपीएफ से मिलने वाली मैच्योरिटी टैक्स फ्री रहती है। यहां 500 रूपए से लेकर साल में डेढ़ लाख रूपए तक जमा किया जा सकता है। इससे ज्यादा के निवेश में ब्याज नहीं मिलता है।

ऐसे में यदि हम आपसे कहें कि यहां बिना पैसा जमा किए तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है तो शायद आप यकीन न करेंगे। लेकिन आज एक ऐसे ही फार्मूले की यहां हम चर्चा करेंगे। जिसकी मदद से आप एक भी पैसा जमा किए 5 साल 10 साल व 15 साल तक तगड़ा मुनाफा ले सकते हैं। तो क्या है वह फार्मूला इससे पहले पीपीएफ खाते से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे।
कैसे और कहां खुलवाएं PPF खाता
पीपीएफ खाता (Public Provident Fund) अपने शहर के चुनिंदा डाकघर से खुलाया जा सकता है। पीपीएफ सबसे सुरक्षित एवं तगड़ा रिटर्न देने वाला निवेश है। यहां इंवेस्टर का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। क्योंकि इसकी गारंटी देश की केन्द्र सरकार देती है। पीपीएफ खाते में 500 रूपए से लेकर साल में डेढ़ लाख रूपए जमा किए जा सकते हैं। पीपीएफ खाते की अवधि 15 साल होती है। इसके बाद इंवेस्टर चाहे तो मैच्योरिटी ले लें अथवा 5 साल के लिए इसे बढ़ा दें। लेकिन इसके लिए आपको लिखित आग्रह करना होगा।
बिना पैसा जमा किए ऐसे होगी तगड़ी कमाई
PPF खाते की अवधि जैसे ही 15 साल पूरी होती है, तो आपके पास दो विकल्प रहते है। पहला 15वें साल आप अपनी पूरी मैच्योरिटी ले लें। अथवा इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है। इस दौरान आपको निवेश की जरूरत नहीं होगी। 15 सालों तक आपके द्वारा जमा किया गया पैसा व उसमें मिलने वाली ब्याज सहित पूरा पैसा 5 साल के लिए एक बार फिर से रोटेट हो जाएगा। जिससे आपको तगड़ा रिटर्न मिलेगा। आगे जैसे ही 5 साल पूरे हो तो इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है। इस तरह यदि आप 15 सालों तक अपना यह पैसा को आगे बढ़ाते हैं तो यहां से निश्चित ही आप एक मोटी रकम लेकर जाएंगे।
PPF खाते के लाभ
पीपीएफ खाते से मिलने वाली मैच्योरिटी का पैसा टैक्स फ्री होता है।
15 साल पीपीएफ खाते की लॉकइन पीरियड होती है।
पीपीएफ खाते में 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
पीपीएफ में जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार देता है।
यहां जमा पैसे से इनकम टैक्स रिबेट ले सकते हैं।