भारतीय परम्परा में टोटके भरे पड़े हैं। फिर चाहे स्वास्थ्य जुड़ा टोटका हो या पैसों से जुड़ा। हर क्षेत्र में आपको एक नहीं बल्कि सैकड़ों टोटके मिल जाएं। जो लोग इन टोटकांे पर विश्वास करते हैं वह इन्हें अमल में भी लाते हैं। धन से जुड़े आज ऐसे ही एक टोटके से हम आपको रूबरू कराएंगे। जिसे लेकर मान्यता है कि यदि किसी ने इसे कर लिया तो पैसा चुम्बक की तरह खिंचा चला आता है। अगर विधि पूर्वक यह टोटका किया गया तो कहा जाता है कि इतना धन आएगा कि सम्हलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में यह टोटका क्या है चलिए जानते हैं।

पैसे आने के टोटका
यदि आप पैसों की तंगी से जूझ रहे है। पैसा आता है और आपके पास टिकता नहीं। जिस तरह आता है उसी तरह चला जाता है। हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है। तो इलायची का यह टोटको आप आजमा सकते हैं। मान्यता है कि इस टोटको को करने से व्यक्ति के घर की दरिद्रता धीरे-धीरे दूर होने लगती है। गरीब व्यक्ति भी अमीर बनने लगता है। इस टोटके में इतनी ताकत है कि यह पैसे को चुम्बक की तरह अपनी ओर खींचता है।
टोटका यह है कि हरी इलायची को एक सिक्के के साथ किसी गरीब, असहाय, हिजड़ों को दान करना है। यह टोटका करने के अलावा अपने पर्स पर आप हमेशा 5 हरी इलायची अवश्य रखें। ऐसा करने से मान्यता है कि व्यक्ति के जीवन में मां लक्ष्मी का वास होने लगता है और दरिद्रता दूर होती है। जिससे धीरे-धीरे पैसे की तंगी कम होने लगती है।