IAS interview questions: लड़कियों की शर्ट में क्यों नहीं होती है जेब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
IAS interview questions: लड़कियों की शर्ट में क्यों नहीं होती है जेब
लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती
Ans– पहली बात तो यह एक मानसिकता है जो कि साल 1890 से चला आ रहा है। लड़कियां अलग से पर्स कैरी करती है ऐसे में वह पॉकेट में सामान नहीं रखेगी जैसा कि लड़के पर्स, पैसे आधी रखते हैं। दूसरा कारण यह भी है कि लड़कियों के शर्ट की खूबसूरती पॉकेट के कारण खराब ना हो यही अंतर कई बार लड़कियों की जींस पैंट के साथ भी होता है।
1- एक औरत……साड़ी पहनकर ……की पूजा कर रही थी दोनों खाली जगह पर सिर्फ एक ही शब्द आएगा बताओ
Ans- खाली जगह पर काली शब्द आएगा
2- ट्रेन के सामने कोई आ जाए तो भी ट्रेन ड्राइवर गाड़ी क्यों नहीं रोकता?
Ans- ट्रेन की गति सामान्य रूप से 100 किलोमीटर प्रति घंटे होती है अगर कोई जानवर या इंसान ट्रेन के सामने आ जाए तो लोको पायलट को ब्रेक मारने का मौका ही नहीं मिलता अगर इमरजेंसी ब्रेक मारने पड़ी तो गाड़ी 800 से 900 मीटर दूर जाकर रुकेगी। इससे हादसा होने का डर रहता है इसलिए लोको पायलट ब्रेक नहीं मारता.
3- एक ऊंट का मुंह उत्तर में है दूसरे का दक्षिण में है क्या वह दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
Ans- हां बिल्कुल खा सकते हैं क्योंकि दोनों ऊँट आमने सामने बैठे हैं।
4- एक लड़की ने लड़के से उसका नाम पूछा लड़की बोली मेरा नाम कार की नंबर प्लेट में छिपा है कार का नंबर है WV733N लड़की का नाम बताओ.
Ans- इसका जवाब कार की नंबर प्लेट में ही है अगर इसे उल्टा करके देखेंगे तो समझ आएगा कि लड़की का नाम NEELAM है।
यह भी पढ़े : – Kisan ka desi jugaad: मात्र एक बार 500 रूपए खर्च कर बनाये ये बन्दर और चिड़िया भागने वाला देसी जुगाड़, देख वायरल वीडियो
5- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
Ans- परछाई
6- वैज्ञानिक दो ग्रहों के बीच की दूरी को कैसे मापते हैं?
Ans- वैज्ञानिक ग्रहों और तारों से दूरी को रेडियो तरंगों की मदद से नापते हैं। इसे कॉस्मिक डिस्टेंस लेंडर कहते हैं इसके लिए वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों से तारों तक रेडियो तरंगे भेजते हैं तरंग आने जाने में कितना समय लेती है उससे उन ग्रहों या तारों की दूरी का अंदाजा लगाया जाता है।
7- लैपटॉप कितने वोल्ट बिजली पर चलता है
Ans- लैपटॉप को डेस्कटॉप कंप्यूटर की तुलना में कम बिजली के परिमाण के उपभोग के लिए जाना जाता है।उदाहरण के लिए 4 पॉइंट 5 वोल्ट 1 पॉइंट 5 वोल्ट ऐसे लैपटॉप है जो बिल्कुल 19 वोल्ट पर रेटेड बाहरी बिजली की आपूर्ति का उपयोग करते हैं। हालांकि इन उपकरणों के बीच भी मॉडल और विशेषताओं के आधार पर ऊर्जा खपत मूल्यों की सीमा काफी बढ़ी है।
यह भी पढ़े : – IAS interview questions: आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले टॉप जनरल नॉलेज प्रश्न
8- क्या हम Seven को Even नंबर बना सकते हैं?
Ans- हाथी के पास हाथ नहीं होते
9- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans- पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.
10- जिंदा इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन मरा शरीर तैरता है आखिर ऐसा क्यों?
Ans- यह सवाल अक्सर कई तरह के परीक्षाओं में पूछा जाता है कि जिंदा इंसान पानी में तैरते रहने का प्रयास करता है अगर ना कर पाए तो डूब कर मर जाता है। कुछ देर के बाद डेड बॉडी बिना एक कोई प्रयास तैरकर पानी की सतह के ऊपर आ जाती है ऐसा क्यों? दरअसल यह घटना विज्ञान से जुड़ा हुआ है वह चीज जिसका गुरुत्व भार पानी के गुरुत्व भार से ज्यादा हो वह पानी में डूब जाती है।