IAS Interview GK Quiz : वह कौन सी चीज है जो एक महिला अपने पति को सारी उम्र नहीं दे पाती? देखे ऐसे और भी इंट्रेस्टिंग सवालजैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
IAS Interview GK Quiz : वह कौन सी चीज है जो एक महिला अपने पति को सारी उम्र नहीं दे पाती?
जवाब : सरनेम और उपनाम
सवाल 1 : फेविकोल उस बॉटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वह भरा होता है?
जवाब: फेविकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है। इसलिए वह बोतल में नहीं चिपकता है।
सवाल 2 : शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो
सवाल 3 : विश्व की सबसे लंबी घास कौन-सी है?
जवाब: विश्व की सबसे लंबी घास बांस है।
यह भी पढ़े : – Maruti की ये SUV ने मार्केट आते ही मचाया भौकाल, बम्फर हो रही है बिक्री देखे ताबड़तोड़ बिक्री
सवाल 4 : यदि आपके पति आपको 4 बच्चे पैदा करने कहे तो आप क्या करोगें?
सवाल 5 : वह ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क की कोई परछाई नहीं दिखाई देती है।
सवाल 6 : वह कौन सा देश है जहाँ की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब: आइसलैंड वो देश है जहां कि लड़की से शादी करने पर सरकारी जॉब मिलती है। शादी करने वाले को यहां तीन लाख रुपए हर महीने सैलरी के साथ वहां सिटिजनशिप भी मुफ्त में दी जाती है।
यह भी पढ़े : – chanakya niti : महिलाओ के इन इशारों से समझ जाओ चरित्रहीन है या पवित्र जाने अच्छी पत्नी और सच्चे दोस्त की पहचान
सवाल-7 : एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड में चला जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका ऐसा क्यों?
जवाब-7 : क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।
सवाल-8 : बताये की औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन खुद उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब-8 : विधवा का रूप
सवाल-9 : अगर z के आठ लड़के हैं और उनकी एक-एक बहन हैं, तो z के कुल कितने बच्चे होंगे?
जवाब-9 : Z के कुल 9 बच्चे हैं।