Saturday, November 25, 2023
HomeTeach & GadgetI Phone को OnePlus ने दिया मुँह तोड़ जवाब लांच किया न्यू...

I Phone को OnePlus ने दिया मुँह तोड़ जवाब लांच किया न्यू OnePlus Ace 2V 1TB स्टोरेज के साथ, देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स

I Phone को OnePlus ने दिया मुँह तोड़ जवाब लांच किया न्यू OnePlus Ace 2V 1TB स्टोरेज के साथ, देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स जैसा की आप सभी जानते ही होंगे वनप्लस अपने शानदार कैमरा क्वालटी के लिए जाना जाता है और मार्केट में भी दबा के नाम चलता है वनप्लस का तो हम बात करने जा रहे है वनप्लस के नए फ़ोन की जो अभी अभी कंपनी ने लांच किया है फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। OnePlus Ace 2V के नए स्टोरेज वेरिएंट में 16GB RAM और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इतनी ज्यादा हाई स्टोरेज होने के बाद भी यह फोन किफायती है। यहां हम आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

I Phone को OnePlus ने दिया मुँह तोड़ जवाब लांच किया न्यू OnePlus Ace 2V 1TB स्टोरेज के साथ, देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स

यह भी पढ़े : – Wedding Makeup Tips : भैया की शादी में दुल्हन की बहनो को देना है खूबसूरती में मात तो देखे ये मेकअप टिप्स, 4 बार पलट कर देखेगा हर कोई

I Phone को OnePlus ने दिया मुँह तोड़ जवाब लांच किया न्यू OnePlus Ace 2V 1TB स्टोरेज के साथ, देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स वनप्लस के कीमत की बात की जाए तो OnePlus Ace 2V के 16GB RAM और 1TB स्टोरेजवाले वेरिएंट की कीमत लगभग 35,227 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो नए वेरिएंट की बिक्री 31 मई से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक OnePlus ने इस फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 200 yuan (लगभग 2,349 रुपये) डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद कीमत 2,799 yuan (लगभग 32,878 रुपये) हो जाएगी। OnePlus Ace 2V को शुरुआत में 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

न्यू OnePlus Ace 2V 1TB देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स

यह भी पढ़े : – Desi Jokes: संता के ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगा आपके हसी का पिटारा

न्यू OnePlus Ace 2V 1TB देखे कैमरा क्वालिटी और फीचर्स OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 2772×1240 पिक्सल है। फोन में एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 1450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर Dimensity 9000 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही Mali-G710 10-कोर GPU सपोर्ट दिया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। साथ ही स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। फोन USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group