Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileHyundai ने खेला अपना दाव जल्द लॉन्च करेगी कंपनी की सबसे सस्ती...

Hyundai ने खेला अपना दाव जल्द लॉन्च करेगी कंपनी की सबसे सस्ती Micro SUV, ये होगा इसका नाम

Hyundai Exter: Hyundai ने खेला अपना दाव जल्द लॉन्च करेगी कंपनी की सबसे सस्ती Micro SUV, ये होगा इसका नाम हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी आगामी माइक्रो SUV के नाम का ऐलान कर दिया है, इसका नाम Hyundai Exter होगा. यह भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की 8वीं पेशकश होगी. कार निर्माता का कहना है कि यह “आउटडोर, ट्रेवल और अर्बन लाइफस्टाइल” का प्रतीक है. हालांकि, नए टीजर में मॉडल को नहीं दिखाया गया है लेकिन इससे यह पुष्टि हो गया है कि नई हुंडई माइक्रो एसयूवी आने वाले महीनों में (संभवतः अगस्त 2023 में) बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. यह बाजार में टाटा पंच को टक्कर देगी.

यह भी पढ़े : – MARUTI SUZUKI CARS: मारुती की बेस्ट सेलिंग कार की 30% घटी बिक्री, फिर भी बाजी मार रही टॉप-2 में

Hyundai ने खेला अपना दाव जल्द लॉन्च करेगी कंपनी की सबसे सस्ती Micro SUV

दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम की घोषणा कर दी है. कंपनी इसे भारत में Hyundai Aster नाम से लॉन्च करेगी. इस कार के बारे में लंबे वक्त से बाजार में चर्चा चल रही है. यह कार हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी कारों में एक होगी. यह कार कंपनी की लाइन-अप में हुंडई वेन्यू से नीचे प्लेस की जाएगी.

Hyundai Exter दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी और सस्ती SUV होगी, जो कंपनी के प्रोडक्शन लाइनअप में वेन्यू से नीचे प्लेस की जाएगी. उम्मीद है कि इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी और ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसे 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, यह इंजन 83bhp पावर और 113.8Nm टार्क जनरेट करता है. कार निर्माता इसे 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है. दोनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है.

केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन
Exter में 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होने की संभावना है, जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जाएगा, जबकि 5-स्पीड एएमटी विकल्प के रूप में उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, संभावना है कि हुंडई वेन्यू से 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को उच्च वेरिएंट के ऑप्शन के रूप में पेश कर सकती है.

यह भी पढ़े : – PAKISTAN के धुआँधार गेंदबाज हसन अली की पत्नी की खूबसूरती के आगे स्वर्ग की अप्सरा भी है फ़ैल, शरबती आंखें देख मदहोश हो जाते हैं दीवाने

Hyundai Exter इंटीरियर फीचर्स

एक्सटर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक वायरलेस चार्जर और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी आधुनिक सुविधाएं होने की उम्मीद है. केबिन के लिए ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज अपहोल्स्ट्री, जो हुंडई वाहनों का एक स्टेपल है, की भी उम्मीद है.कंपनी ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है. कई बार इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां मिलीं. नई एक्सटर एसयूवी के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स हुंडई कैस्पर मिनी एसयूवी जैसे हो सकते हैं, जो पहले से ही इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें अपराइट और बॉक्सी स्टांस के साथ हुंडई की नई डिजाइन लैंग्वेज होगी. इसमें सर्कुलर फॉग लैंप्स, ‘H’ पैटर्न के साथ LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप्स और सिग्नेचर ग्रिल हो सकती है. इसमें अलॉय व्हील भी होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group