Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileHyundai की यह EV कार 480KM की रेंज के साथ 18 मिनट...

Hyundai की यह EV कार 480KM की रेंज के साथ 18 मिनट में होगी 80% चार्ज फीचर्स देख मारुती की हुई हवा टाइट

Hyundai की यह EV कार 480KM की रेंज के साथ 18 मिनट में होगी 80% चार्ज फीचर्स देख मारुती की हुई हवा टाइट अब टाटा को महिंद्रा ही नहीं, हुंडई से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. हुंडई भारत में कुछ समय पहले अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 लेकर आई थी. शुरुआती दो महीने में ही इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को 650 बुकिंग मिल गई. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसे किआ ईवी6 से लगभग 16 लाख रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. किआ ईवी6 की कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होती है. इयोनिक 5 को भारत में ही असेंबल किया जा रहा है.

Hyundai की यह EV कार 480KM की रेंज के साथ 18 मिनट में होगी 80% चार्ज फीचर्स देख मारुती की हुई हवा टाइट

Hyundai IONIQ5 की बैटरी और रेंज

Hyundai की यह EV कार 480KM की रेंज के साथ 18 मिनट में होगी 80% चार्ज फीचर्स देख मारुती की हुई हवा टाइट बैटरी और रेंज की बात करें तो हुंडई आयोनिक 5 में 72.6kWh की बैटरी पैक है. इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 631km की (ARAI प्रमाणित) रेंज दे सकती है. IONIQ5 केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217hp की पावर और 350Nm की टॉर्क प्रदान करता है. इस कार को 350kW डीसी चार्जर के माध्यम से केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स पिक्सलेटेड लुक में आती हैं. 

मात्र 18 मिनट में होगी 80% तक चार्ज

Hyundai IONIQ 5 : बैटरी और रेंज की बात करें तो हुंडई आयोनिक 5 में 72.6kWh की बैटरी पैक है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 631km की (ARAI प्रमाणित) रेंज दे सकती है। IONIQ5 केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217hp की पावर और 350Nm की टॉर्क प्रदान करता है। इस कार को 350kW डीसी चार्जर के माध्यम से केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स पिक्सलेटेड लुक में आती हैं।

यह भी पढ़े : – Summer Season Fashion Tips: गर्मियों में शादी पार्टी में लूटना है महफ़िल तो ये देखे शानदार सूट और कुर्ती के डिजाइन

Hyundai IONIQ5 में मिलते हैं ये फीचर्स

यह भी पढ़े : – Mahesh Bhatt ने अपनी बेटी को गोद में बैठा कर ली थी ये अश्लील हरकतें, दंग रहे गए फैंस देखते ही ये तस्वीर

Hyundai IONIQ 5 : यह कार 20 इंच के व्हील्स के साथ आती है, जो एयरो-ऑप्टिमाइज्ड हैं। यह तीन कलर ऑप्शन- ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है। कार की फीचर्स लिस्ट में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन मिलती हैं, जिनमें से एक ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट होगी और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ADAS लेवल 2, पावर सीटें, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार सिर्फ 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पा सकती है।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group