Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileHyundai की इस दमदार SUV ने नेक्सॉन के कर दिए चारो खाने...

Hyundai की इस दमदार SUV ने नेक्सॉन के कर दिए चारो खाने चित्त, Tata Nexon को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड

Hyundai की इस दमदार SUV ने नेक्सॉन के कर दिए चारो खाने चित्त, Tata Nexon को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड Hyundai ने अपने सॉलिड गाड़ियों के बेस्ट फीचर्स से अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है जिसकी वजह से लोगो के दिल में अच्छी खासी जगह बना ली है और हम आप को बता दे की अभी अभी पिछले महीने की बिक्री में हुंडई की सॉलिड कार ने Tata Nexon को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड

Hyundai की इस दमदार SUV ने नेक्सॉन के कर दिए चारो खाने चित्त, Tata Nexon को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड

यह भी पढ़े : – रेसिंग में BMW की छुट्टी कर देगी ये स्पोर्टी बाइक, इशारा करते ही रॉकेट की रफ़्तार से करेगी हवा से बाते

बात की जाए हुंडई के कार सेलिंग में टॉप कार की तो यह सॉलिड कार हुंडई क्रेटा है जिसने अपने दमदार फीचर्स और क्वालिटी से लोग के दिल जित कर लोगो के दिलो पर राज किया है हम आपको बता दे की पिछले महीने में हुंडई क्रेटा ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन को पिछले महीने में पछाड़ रिकॉर्ड बनाया है।

Hyundai की इस दमदार SUV ने नेक्सॉन के कर दिए चारो खाने चित्त देखे पिछले महीने की सेलिंग

Hyundai की इस दमदार SUV ने नेक्सॉन के कर दिए चारो खाने चित्त देखे पिछले महीने की सेलिंग जून 2023 में नेक्सॉन की जहां 13,827 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं क्रेटा की 14,447 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. यही नहीं, क्रेटा ने मई 2023 में बेस्ट सेलिंग कार बलेनो को भी पीछे छोड़ दिया है जो 14,077 यूनिट्स बिकी है. वहीं, मई में टॉप-5 में आने वाली ब्रेजा खिसक कर नंबर-9 पर आ गई है, जिसकी केवल 10,578 यूनिट्स बिकी है.

यह भी पढ़े : – Haryana Ghevar Sweet: ये है हरियाणा का सबसे फैमस घेवर , विदेशों में भी बेहद पसंद करते है लोग

हुंडई क्रेटा के इंजन फीचर्स

बात की जाए हौंडा के इंजन की तो इसमेंदो इंजन में पेश किया जाता है जिसमें पहला 115PS की पॉवर और 144Nm का टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है और दूसरा 116PS की पॉवर और 250Nm का टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर डीजल है. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

हुंडई क्रेटा का मुकाबला

हुंडई क्रेटा के मुकाबले की बात की जाए तो हुंडई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, टोयोटा हैराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group