Tuesday, October 3, 2023
HomeAutomobileMaruti की Swift और Alto को स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स से...

Maruti की Swift और Alto को स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स से मात देगी ये दबंग SUV जाने कीमत और फीचर्स

Maruti की Swift और Alto को स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स से मात देगी ये दबंग SUV जाने कीमत और फीचर्स Hyundai की इस गाड़ी ने अपडेटेड फीचर्स के साथ, मार्केट में बिखेरा जलवा, दक्षिण कोरिया की कार निर्माता हुंडई के लगातार बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को अपडेट करती रहती है. इंडियन मार्केट में आजकल माइक्रो एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। मारुति ने एस-प्रेसो के लॉन्च के साथ इंडियन मार्केट में इस सेगमेंट की शुरुआत की थी।इसी सेगमेंट में एक और कार आने वाली है Hyundai Exter जो 10 जुलाई को लॉन्च होगी। 

Maruti की Swift और Alto को स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स से मात देगी ये दबंग SUV जाने कीमत और फीचर्स

Maruti की Swift और Alto को स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स से मात देगी ये दबंग SUV जाने कीमत और फीचर्स अधिक लोकप्रिय होने के कारण वाहन निर्माता कंपनियां भी एसयूवी को ही अधिक बना रही है। जहां तक सेल्स की बात है हैचबैक को एसयूवी ने पीछे छोड़ दिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है हैचबैक कारों की कीमत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की कारें आती है। एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में हैचबैक के मुकाबले अधिक स्पेस , कम्फर्ट और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

Hyundai Exter में प्रीमियम सीट और ज्यादा केबिन स्पेस

Hyundai Exter में प्रीमियम सीट और ज्यादा केबिन स्पेस हुंडई की आगामी मिनी एसयूवी में ‘एक्सटर’ ब्रैंडिंग के साथ स्पोर्टी सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया गया है। सीट्स की क्वॉलिटी भी अच्छी है। एक्सटर में ग्राहकों को सेगमेंट में सबसे बड़ा 2450 एमएम का व्हीलबेस के साथ ही बेहतर केबिन स्पेस, हेडरूम, लेगरूम और नीरूम के लिए 1,631 एमएम की हाइट दी गई है। बड़े डीएलओ (डे-लाइट ओपनिंग) और सुपीरियर रियर विंडो ग्लास साइज के साथ हुंडई एक्सटर पीछे के यात्रियों के लिए भी विजिबिलिटी को बेहतर करता है।

Hyundai Exter के फीचर्स

हुंडई एक्सटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, फ्लोटिंग रूफ, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, ऑटो हेडलैंप, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े : – Ola को नानी याद दिलाने आ गया उसका बाप 170KM की रेंज और क्रूज़ कंट्रोल के साथ देखे सॉलिड फीचर्स

Hyundai Exter का इंजन-पावर

Hyundai Exter के इंजन-पावर पवार की बात करे तो एक्सटर में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल समेत 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आ रही यह मिनी एसयूवी पावर के मामले में भी अच्छी होगी।

Hyundai Exter आवाज से खुलेगा सनरूफ

यह भी पढ़े : – Tata और Toyota का बाप Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया भौकाल! धड़ा-धड़ बिक रही ये सॉलिड SUV, जानिए कितनी हुए बिक्री

इस एसयूवी में सिंगल पेन सनरूफ दिया जाएगा. खास बात है कि यह सनरूफ आपकी आवाज पर काम करेगा. यह कार हिंग्लिश वॉइस कमांड सपोर्ट करेगी. उदाहरण के “Sunroof खोलो” और “Temperature कम कर दो आदि.

Hyundai Exter का इन कारो से होगा मुकाबला


Hyundai Exter भारत में 10 जुलाई को लॉन्च की जाने वाली है और इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Punch के अलावा Citroen C3, Maruti Frox, Renault Kiger और Nissan Magnite से रहेगा. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group