Samsung कंपनी ने भारत में अपने दो नए वेरिएंट में रैफिजरेटर लांच किए हैं। जिसमें पहला दही जमाने में मास्टर है जबकि दूसरा मौसम के हिसाब से आटोमैटिकली टेम्प्रेर को मेनटेन करने वाला है। वर्तमान समय में इन रैफिजरेटर की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है।
गर्मियों का मौसम चल रहा हैं। ऐसे में इन दिनों यदि आप रैफिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। क्योंकि Samsung ने हाल ही में दो रैफिजरेटर लांच किए हैं। जिसकी कीमतों में भारी छूट दी जा रही हैं। सैमसुंग का पहला रैफिजरेटर दही जमाने में माहिर है तथा दूसरा मौसम के हिसाब से अपने आप टेम्प्रेचर को मेंनटेन करता है। Samsung का पहला रैफिजरेटर कर्ड मेस्ट्रो है जबकि दूसरा डिजी टच कूल हैं। पहले की कीमत 27,990 रूपए है। जबकि दूसरे की कीमत 18,690 रूपए है।
Samsung कंपनी एक ऑफर के तहत इन रैफिजरेटर की कीमतों में 15 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। इसके अलावा इन रैफिजरेटर को 900 रूपए की ईएमआई में भी खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं सैमसुंग के इन रैफिजरेटर की खासियत।


Samsung Curd Maestro
Samsung Curd Maestro रेफ्रिजरेटर दही जमाने की टेंशन को खत्म कर देता है। कंपनी का कहना है कि यह फ्रिज दही जमाने के लिए 6.5 से 7.5 घंटे का समय लेता है। इसमें आपको हर बार शानदार दही जमा मिलेगा। 6.5 घंटे में सॉफ्ट और 7.5 घंटे में गाढ़ा दही जमा मिलेगा। फ्रिज में इस्तेमाल की गई दही जमाने की प्रक्रिया का सुझाव ICAR- National Dairy Research Institute, Karnal ने दिया है।
Samsung Digi Touch Cool
Samsung Digi Touch Cool एक 5-इन-1 रेफ्रिजरेटर है, जो टेंप्रेचर कंट्रोल करने वाली अडवांस सेटिंग्स के साथ आता है। इस फ्रिज की खासियत है कि यह मौसम के अनुसार अपने टेंप्रेचर को घटा अथवा बढ़ा सकता है। Samsung का दावा है कि इसमें दिया गया Power Cool बटन 33 प्रतिशत ज्यादा तेज ठंडा करता है। इसके साथ ही बर्फ जमाने की स्पीड पावर कूल फीचर के साथ 53 % बढ़ जाती है। इसमें आपको ईको मोड, ब्लैकआउट नोटिफिकेश और ई-डीफ्रॉस्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे।
Also Read- PMMY : स्वयं का बिजनेस करने सरकार बगैर गारंटी देती है 10 का लाख लोन, तुरंत ऐसे करें आवेदन
Also Read- Phone Pay हर दिन दे रहा तगड़ी कमाई का मौका, फटाफट जाने कैसे