कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से अब तक कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी।

सुजैन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बीती रात मेरी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। आगे सुजैन लिखती है कि 2 सालों तक कोरोना को चकमा देती रही। आखिर कार साल 2022 में कोरोना की तीसरे वेरियंट ने उनकी प्रतिरक्षणा प्रणाली पर घुसपैट कर ही लिया। मेरी कल रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी सुरक्षित रहे। अपना ख्याल रखें। यह वायरस काफी खतरनाक है।
बता दें कि बीते दिनों सुजैन खान के एक पति व बॉलीवुड के दिग्गज स्टार ऋतिक रोशन ने अपने जन्मदिन सेलीब्रेट किया। इस मौके पर सुजैन खान ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक अच्छा पिता बताया था। तो वहीं आज सुजैन खान ने खुद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताते हुए सबको चौका दिया है।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर से बॉलीवुड के अब तक कई सेलेब्स संक्रमित हो चुके हैं। कई सेलेब्स इस वायरस को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। तो कई अभी इस वायरस की चपेट में हैं। जिसके चलते वह खुद को होम क्वारंटाइन किए हुए है। कोरोना संक्रमण की लिस्ट में अब सुजैन भी शामिल हो चुकी हैं।