Sunday, September 24, 2023
HomeAutomobileHonda City और Verna का खेल बिगाड़ने आ रही है ये धांसू...

Honda City और Verna का खेल बिगाड़ने आ रही है ये धांसू सेडान कार खतरनाक लुक देख हो जायेंगे दीवाने

Honda City और Verna का खेल बिगाड़ने आ रही है ये धांसू सेडान कार खतरनाक लुक देख हो जायेंगे दीवाने यह यह धांसू कंपनी लांच करने जा रही है सुपर स्पोर्टी लुक्स वाली दबंग कार मार्केट आते से मचायेगी बवाल सिट्रॉएन की ये सॉलिड कार मार्केट में आते से कयी स्पोर्टी कार की बैंड बज जायेगी इसके फीचर्स के आगे कयी गाड़िया की मार्केट वैल्यू हो जायेगी कम सी3 एयरक्रॉस मिडसाइज़ SUV को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके अलावा, फ्रेंच ऑटोमेकर एक नई क्रॉसओवर सेडान- कोडनेम CC22 के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का और भी विस्तार करेगी. शायद इसी बात को समझते हुए अब Citroen अपनी नई सेडान कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए मॉडल का नाम Citroen C3X हो सकता है, जबकि इसक कोडनेम CC22 है। बताया जा रहा है कि नये मॉडल अगले साल जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते है इस नई सेडान कार के बारे में

Honda City और Verna का खेल बिगाड़ने आ रही है ये धांसू सेडान कार खतरनाक लुक देख हो जायेंगे दीवाने

C3X में SUV की तरह हाई ग्राउंड क्लीयरेंस हो सकता है. इसका डिज़ाइन Citroen C4X और C5X से प्रेरित हो सकता है, जो वर्तमान में यूरोपीय बाजारों में बिक्री पर हैं. इसका फ्रंट फेसिया C3 एयरक्रॉस जैसा लग सकता है, दोनों में काफी समानता हो सकती है. इसमें टेपर्ड रूफलाइन और नॉचबैक-लाइक टेलगेट होगा. चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स, बड़ा व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे स्टाइलिंग बिट्स लुक में और इजाफा करेंगे.

यह भी पढ़े : – i Phone को नानी याद दिलाने आ गया 50MP कैमरा वाला OnePlus का ये धांकड़ स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

Citroen C3X इनसे होगा मुकाबला

भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Verna, Honda City, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus से होगा।

Citroen C3X फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो Citroen C3X सेडान को 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेग जोकि Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा जोकि जोकि कई तरह की डिटेल्स के साथ आएगा, इतना ही नहीं इसके कंट्रोलर स्टीयरिंग पर मिलेंगे। कार में HVAC कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे।

यह भी पढ़े : – Ullu Web सीरीज पर रिलीज हुआ दामाद जी पलंगतोड़ का नया सीजन गबरू जवान दामाद ने सासु माँ के साथ की बोल्डनेस की सारी हदे पार


Citroen C3X इंजन और फीचर्स:


इंजन की बात करें तो नई Citroen C3X में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 110bhp की पावर देगा। रिपोर्ट्स केCitroen की नई सेडान कार में C3 हैचबैक के साथ अपना प्लेटफॉर्म (CMP)शेयर करेगी। डायमेंशन की बात करें तो नई Citroen सेडान की लंबाई लगभग 4.3-4.4 मीटर होगी, जबकि इसका व्हीलबेस C3 Aircross SUV के समान हो सकता है। C3X में हाइ ग्राउंड क्लीयरेंस होगा और फास्टबैक स्टाइल होगा। इसका डिज़ाइन Citroen C4X और C5X से प्रेरित हो सकता है, जो वर्तमान में यूरोपीय बाजारों में बिक्री पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group