Honda City को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई नई Volkswagen की धाकड़ SUV, कीमत और फीचर्स देख हौंडा सिटी की धड़कने हुई तेज जैसा की आप जानते है की भारत में हौंडा सिटी का कितना नाम चलता है और कितनी लोकप्रिय कार है हौंडा सिटी ऐसे में हौंडा सिटी को मुँह तोड़ जवाब देना काफी मुश्किल है उसके बावजूद Volkswagen ने अपनी धाकड़ सुपर कार लांच की जो हौंडा सिटी को दबंग लुक्स और सॉलिड फीचर्स से देगी मात
Honda City को मुँह तोड़ जवाब देने आ गई नई Volkswagen की धाकड़ SUV, कीमत और फीचर्स देख हौंडा सिटी की धड़कने हुई तेज
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) ने इस साल जून में अपनी ऑल-न्यू सेडान कार Volkswagen Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस) को लॉन्च किया था। इस मिड-साइज सेडान को 4,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग के साथ ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी ने एलान किया है कि फॉक्सवैगन वर्टस की डिलीवरी अपने आधिकारिक लॉन्च के चार महीनों के भीतर 9,000 यूनिट्स को पार कर गई है।

यह भी पढ़े : – BT Calling Smartwatch : मात्र 1500 रुपये में स्टाइलिश स्मार्टवॉच एक फुल चार्ज में 10 दिन तक नो टेंशन देखे शानदार फीचर्स
Volkswagen Virtus इंजन और पावर
Volkswagen Virtus दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
Volkswagen Virtus 1.5 TSI manual: फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले साल मार्च में मिड-साइज़ सेडान ऑल-न्यू वर्टुस पेश की थी. अब कंपनी ने एक साल बाद इस मिड-साइज़ सेडान के 1.5 टीएसआई वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी पेश देना शुरू कर दिया है. नए 1.5 टीएसआई मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. फॉक्सवैगन वर्टुस को नए GT Edge लिमिटेड कलेक्शन वेरिएंट भी दिया गया है.
Volkswagen Virtus शानदार फीचर्स
Volkswagen Virtus सेडान कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। स्टाइल और फीचर्स के लिहाज से कार एक प्रीमियम फील देती है। डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ इसमें रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है। यह सेडान काफी आरामदायक है और इसमें पीछे की तरफ यात्रियों के लिए काफी जगह है। विंडो का बड़ा साइज और सेगमेंट में सबसे बड़ा 521 लीटर का बूट स्पेस लंबी यात्राओं के लिए वर्टस को पसंदीदा ऑप्शन बना सकता है। हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर सिस्टम जैसे फीचर आते हैं.

यह भी पढ़े : – iPhone 12 मात्र 12,000 में मिल रहा ये महंगा स्मार्ट फ़ोन रातों-रात कम हुई कीमत, ग्राहकों का उमड़ा सैलाब….
Volkswagen Virtus 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन का दावा है कि Virtus सेडान कार 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग (टायर पंचर चेतावनी) सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। फॉक्सवैगन का दावा है कि दरवाजों में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और इंपैक्ट-एब्सॉर्बिंग बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
Volkswagen Virtus कीमत
फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में अपनी सभी कारों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों में इजाफे के बाद, वर्टस की कीमत इस समय 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।