Honda Bike Scooty Offer : यदि आप होण्डा की बाइक अथवा स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो नवम्बर महीने में कंपनी शानदर ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत आप महज 3,999 रूपए के डाउनपेमेंट में बाइक अथवा स्कूटी घर ले जा सकते है। साथ ही ऑफर के तहत आप 5000 रूपए कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
देश की सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन सेल करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है। जो सीधे जापान की होण्डा मोटर साइकिल को एण्ड स्कूटर्स से मिलती है। ग्राहकों तक और ज्यादा पहुंच बनाने के लिए कंपनी नवम्बर महीने में एक शानदार ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत आप महज 3,999 रूपए में होण्डा की बाइक अथवा स्कूटी अपनी घर ले जा सकते हैं। यह ऑफर क्या है चलिए जानते हैं डीटेल्स से। यदि आप इस माह बाइक अथवा स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए शानदार हो सकता है।
ऑफर पर एक नजर
खबरों की माने तो कंपनी दो पहिया वाहन को आसान किश्त में खरीदने का आफर पेश रही है। जिसके तहत दो पहिया बाइक महज 3,999 के डाउनपेमेंट से खरीद सकते हैं जिसमें 7.99 फीसदी ब्याजदर और कैशबैक की सुविधा मिल रही है। यह कैशबैक 5 हजार रूपए तक हो सकता है।
कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको 30 हजार रूपए तक का लेनदेन करना होगा। जिसके लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चाटड्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, वन कार्ड जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। उक्त ऑफर्स चुनिंदा डीलरशिप तक ही सीमित है। यह लाभ 30 नवम्बर तक लिया जा सकेगा।
पिछले माह इतनी सेल हुई बाइक
रिपोर्ट की माने तो होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने साल 2022 के अक्टूबर माह तक 4,49,391 दो पहिया वाहनों की सेलिंग की है। जो पिछले साल की तुलना में 3.9 फीसदी ज्यादा है। होण्डा एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा सेल होने वाली स्कूटी है। जो हीरो स्प्लेण्डर से सेलिंग के मामले में पीछे हैं।