Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileHONDA एक बार फिर मार्केट में उतार रही, अपनी धाकड़ SUV, स्पोर्टी...

HONDA एक बार फिर मार्केट में उतार रही, अपनी धाकड़ SUV, स्पोर्टी लुक में लोगो की बनेगी पहली पसन्द

HONDA SUV Elevate: HONDA एक बार फिर मार्केट में उतार रहा है अपनी धाकड़ SUV, स्पोर्टी लुक में लोगो की बनेगी पहली पसन्द हालांकि हाल ही में अपनी मिड साइज SUV एलीवेट (Elevate) को लेकर कंपनी एक बार फिर चर्चा में आई थी. लेकिन हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की अब एक भी कार नहीं होने से एक बड़ा वैक्यूम क्रिएट हो रहा था. लेकिन अब होंडा बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी की किसी समय में सबसे पॉपुलर हैचबैक रही ब्रायो की नई जनरेशन जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च की जा सकती है  होंडा की भारतीय ईकाई की ओर से जल्द ही एक नई SUV को भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

यह भी पढ़े- AUTO सेक्टर में आग लगाने आयी TATA की CNG, सनरूफ वाली कार, आधुनिक खूबियों से है लैस

HONDA Brio RS के धाकड़ फीचर्स

HONDA कंपनी ने Brio RS में एलईडी हेडलाइट्स, एलइडी फॉग लाइट्स, रिक्वेस्ट सेंसर, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVMs), कार में एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ ओरवीएम, पुश बटन स्टार्ट, 7 Inc का इंफोटेनमेंट सिस्टम,15 Inc के अलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल सीट्स, रियर आर्म रेस्ट,Climate Control, AC जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

HONDA Brio RS पावरफुल इंजन

ब्रायो की नई जनरेशन के दोनों वेरिएंट में कंपनी ने 1.3 Liter का फोर सिलेंड पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि इसमें हाईब्रिड का ऑप्‍शन होगा या नहीं इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है. ये दोनों ही वेरिएंट मैनुअल और सीसी टीवी यानि ऑटो ट्रांसमिशन में आपको मिलेंगे. कार को तीन कलर ऑप्शन के साथ ऑफर किया गया है. इसमें लाइम मैटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक और ग्रे मैटेलिक दिया गया है. इसी के साथ एक्सक्लूसिव कलर रेंज में टैफेटो वाइट और रैली रेड दिए गए हैं. वहीं बॉयो आरएस के लिए फीनिक्स ऑरेंज पलट जो कि dual टोन में है

यह भी पढ़े- 5G के युग में अपना जलवा बिखेरने आया iQOO Z7s, फीचर्स के मामले में One Plus को भी दे रहा टक्कर

HONDA Brio RS की शानदार कीमत

कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत इंडोनेशियाई रुपिया (IDR) 191,900,000 (लगभग ₹10.6 लाख) है। लेकिन इंडिया में इसके लॉन्च और कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि इंडिया में इसकी कीमत 5.32 से लेकर 7.66 लाख रुपये तक हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group