Hindustan Zinc शेयर ने दिया कुछ सालों में करोड़ों का मुनाफा, 77 पैसे से पहुंचा 280 रूपए के पार

हिन्दुस्तान जिंक शेयर ने दिया कुछ सालों में करोड़ों का मुनाफा, 77 पैसे से पहुंचा 280 रूपए के पार

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड शेयर (Hindustan Zinc) की कीमत कभी 77 पैसे के करीब थी। तो वहीं आज इस शेयर की कीमत 280 रूपए के पार जा पहुंची है। ऐसे में 77 पैसे की कीमत में 1 लाख रूपए का किया गया निवेश आज 7 करोड़ के आसपास हो गया होता।

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड शेयर (Hindustan Zinc) ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को 26000 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 52 हफ्तों का हाई लेवल इस शेयर का 407.90 रूपए रहा है। जबकि लो लेवल 242.40 रूपए रहा है। हिन्दुस्तान जिंक का शेयर बीते गुरूवार को यानी कि 14 जुलाई को बीएसई में 283.65 रूपए के कारोबार पर बंद हुआ।

7 करोड़ का मुनाफा

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड शेयर (Hindustan Zinc) ने निवेशकों को 7 करोड़ा का रिटर्न दिया है। कैसे चलिए जानते हैं। दरअसल 25 अगस्त 2000 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इस शेयर की कीमत 77 पैसे के करीब हुआ करती थी। तो वहीं 14 जुलाई को यह शेयर 283.65 रूपए का कारोबार किया है। ऐसे में 25 अगस्त 2000 के समय यदि किसी ने इस शेयर में 1 लाख निवेश किया होता और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो एक लाख रूपए की वैल्यू आज 7.36 करोड़ रूपए हो गई होती।

इन निवेशकों को बनाया लखपति

हिन्दुस्तान लिमिटेड शेयर (Hindustan Zinc) की कीमत 24 अक्टूबर 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 24 रूपए के करीब थी। तो वहीं 14 जुलाई को यह शेयर 283.65 रूपए के कारोबार में बंद हुआ। ऐसे में 24 अक्टूबर 2008 के दरम्यान एक लाख किया गया निवेश आज 11.86 लाख रूपए हो गया होता। हिन्दुस्तान जिंक शेयर ने पिछले 5 दिनों में 10 फीसदी का रिटर्न दिया हैं तो वहीं 2022 में अब तक इस शेयर की कीमत 10.5 फीसदी की गिरावट आई है।

Also Read- Pukhraj Ratan धारण करते ही इन दो राशियों का चमक उठता है भाग्य, बिजनेस में तरक्की, धन से भर जाता है भण्डार

Also Read- Business Idea : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस बिजनेस की तगड़ी डिमाण्ड, कर ली खेती तो एक पेड़ से मिलेंगे 10 लाख, बन जाएंगे मालामाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *