Sunday, June 4, 2023
HomeLIFE STYLEHindu nav varsh wishes in hindi 2023 : हिन्दू नव वर्ष की...

Hindu nav varsh wishes in hindi 2023 : हिन्दू नव वर्ष की अपने सगे संबंधियों को इन मैसेज से दें बधाई

Hindu nav varsh wishes in hindi 2023 : हिन्दू नव वर्ष की अपने सगे संबंधियों को इन मैसेज से दें बधाई

Hindu nav varsh wishes in hindi 2023 : हिन्दू नव वर्ष की शुरूआत इस साल 22 मार्च 2023 से हो रही है। ऐसे में नव वर्ष की बधाईयां आप नीचे दिए गए मैसेजों से अपने सगे संबंधियों को दे सकते हैं।

आपको बताते चले कि इंग्लिश महीने की तरह हिन्दू महीनों में कुल 12 माह होते हैं। पहला माह चैत्र का होता है। जबकि आखिरी माह फाल्गुन होता है। 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की भी शुरूआत हो रही है। लिहाजा 9 दिन भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन रहेंगे।

Hindu nav varsh wishes in hindi 2023 :

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080
हर सुबह आपकी समृद्धि लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम उम्मीदें लाए
और हर रात सुकून से भरी हो
हिंदू नववर्ष की खूब सारी बधाई।

चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिंदू नववर्ष में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से, धन-समृद्धि मिले लक्ष्मी से
जीवनभर प्यार मिले सब से
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Hindu nav varsh wishes in hindi 2023

रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं।

नववर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में
खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाए
इस साल आपकी समस्त मनोकामना पूरी हो जाए
हैप्पी हिंदू नववर्ष 2023।

Hindu nav varsh wishes in hindi 2023

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नववर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Also Read – yuva annadoot yojana : 8वीं पास व हैवी वाहन का लाईसेंस रखने वालों बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 25 लाख व परमानेंट काम!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group