Funny Jokes: बच्चा टॉयलेट से आवाज लगाते हुये मम्मी कर ली मम्मी खुद धोलो बेटा बच्चे का ये जवाब सुनते ही हस-हस के आप हो जाओगे बेकाबू जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं रोज की तरह आज भी हंसने हंसाने का सिलसिला…
Funny Jokes: बच्चा टॉयलेट से आवाज लगाते हुये “मम्मी..कर ली” मम्मी “खुद धोलो बेटा”बच्चे का ये जवाब सुनते ही हस-हस के आप हो जाओगे बेकाबू
बच्चा टॉयलेट से आवाज लगाते हुये
“मम्मी..कर ली”
मम्मी “खुद धोलो बेटा”
बच्चा गुस्से मे..
“जब आप धुला नहीं सकती तो
जबरदस्ती खिलाती क्यों हो”

. लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
लड़का- अच्छा!…वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.
लड़का अभी तक बेहोश है

यह भी पढ़े : – बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…..?
. पत्नी- हॅलो! कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे जहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था.
पत्नी- हां! याद आया..
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे.
पत्नी (खुशी से)- हां हां याद है.
पति- और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लाके दूंगा.
पत्नी (और ज्यादा खुशी से)- हां हां हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है.
पति- तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा!
पत्नि सदमें में है…

. एक बनिया अपनी अंतिम सांसे ले रहा था,और बोला मेरी बीवी कहां है?
बीबी- मैं यहीं हूं
बनिया- मेरी बेटी कहां है ?
बेटी- यहीं हूं
बनिया- मेरा बेटा कहां है ?
बेटा- यहीं हूं
बनिया- सालों सब यहीं हो तो दुकान पर कौन है?

. टीचर- मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं… दूसरा उदहारण तुम देना…
चिंटू- जी मैडम…
टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी.
चिंटू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा.
दे थप्पड़..दे थपप्ड़..दे थप्पड़…..
