Hindi Jokes: पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा… पढ़ें मजेदार जोक्स जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Hindi Jokes: पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा… पढ़ें मजेदार जोक्स
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में….

2.
शादी से पहले तुम हर सोमवार व्रत रखा करती थी, पर अब नहीं रखती ऐसा क्यों?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.

3.
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।

यह भी पढ़े : – हिंदी जोक्स: गोलू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो भाभीजी पर जा गिरा उसके बाद ‘भाभी जी’ ने कर दी गोलू की चप्पलों से सुताई…
4.
गर्लफ्रेंड- जानू, तुम हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो?
ब्वॉयफ्रेंड- हफ्ते में नहीं, मैं तो हर रोज 20-30 बार
दाढ़ी बनाता हूं!
गर्लफ्रेंड- तुम पागल हो!
ब्वॉयफ्रेंड- नहीं मैं नाई हूं…

5.
मैडम (बच्चों से) – जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा,
उसे मैं घर जाने दूंगी…!
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया…
मैडम ने पूछा – ये बैग किसने फेंका…?
पप्पू- मैंने… और अब मैं घर जा रहा हूं…!
पप्पू की बात सुनकर मैडम ने पप्पू को हेलीकॉप्टर बना दिया
.
.
.