हिंदी जोक्स: गोलू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो भाभीजी पर जा गिरा उसके बाद ‘भाभी जी’ ने कर दी गोलू की चप्पलों से सुताई…देवर- भाभी के बहुत सारे जोक्स आपने पढ़ें होंगे लेकिन आज हम आपको लिए कुछ लेटेस्ट चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर हंसते- हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा। पति पत्नी से लेकर देवर भाभी पर बने ये जोक्स आपको लोटपोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
1.
गोलू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो भाभीजी पर जा गिरा
डॉली- बदतमीज़!!!
क्या कर रहे हो?
गोलू- आईटीआई और आप?
फिर क्या था भाभी जी ने गोलू की चप्पलों से पिटाई कर दी..!!

2.
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।बीवी बेहोश।

3.
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां करूंगी। क्या करना होगा?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना।
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में।
पत्नी तिलमिलाकर रह गई फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है ऐसा दो तीन बार करना है।
पति- ठीक है। पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!!

यह भी पढ़े : – 12th के बाद क्या करना चाहिए नहीं आ रहा समझ तो देखे ये 10 कोर्स , मिलेगी अच्छी सैलरी
4.
टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी…
टीचर- क्यों ?
टिंकू- क्योंकि..
सनी लियोन ने गाया है,
ये दुनिया पित्तल दी..
ये दुनिया पित्तल दी..

5.
पत्नी- जरा किचन से आना तो अचार की डिब्बा लेते आना
पति- यहां तो नहीं रखा है, मुझे नहीं दिख रहा
पत्नी- मुझे पहले ही पता था, तुम अंधे भी हो और कामचोर भी,
इसलिए पहले ही ले आई
पति- बेहोश…
.
.