टू व्हीलर में फ्यूल एफिशिएंसी (कम फ्यूल में ज्यादा सफर) व विश्वसनीयता की बात जब भी आती है, तो हीरो मोटोकॉर्प का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। इस कंपनी की बाइकों ने बाजार में एक क्रांति ला दी, जिसने माइलेज में एक नया स्टैंडर्ड बनाया है। वैसे तो हीरो कलेक्शन की लगभग सभी मॉडल्स अच्छा माइलेज देती हैं, लेकिन इस लेख में हम जानेंगे हीरो की उन 5 बाइकों के बारे में जो माइलेज में लजवाब होने के साथ ही कीमत के मामले में सबसे कम है।

सुपर स्प्लेंडर बाइक
सुपर स्प्लेंडर (Hero super splendor) की लेटेस्ट बाइकें, सुपर स्प्लेंडर बीएस6, 124.7 सीसी इंजन द्वारा संचालित है। जो अधिकतम 10.8 पीएस और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह बाइक 125 सीसी बाइक सेगमेंट में 80 किलोमीटर तक का बेहतरीन माइलेज देती है। बाइक की माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित है। जो बेस्ट फ्यूल इकोनॉमिक्स में से एक ऑफर करती है। स्प्लेंडर (Hero super splendor)के लेटेस्ट मॉडल को हीरो के आई3एस इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, इस बाइक की शुरुआती कीमत 73696 रुपये है। जिसे फायनेंस भी कराया जा सकता है।

एचएफ डीलक्स बाइक
पॉपुलरटी के मामले में हीरो की एचएफ डीलक्स (hf deluxe) बाइक किसी अन्य बाइक से कम नहीं है। यह मजबूती के साथ ही एक बेहतरीन लुक वाली बाइक है। बीएस6 इंजन वाली यह बाइक कम ईधन में ज्यादा का सफर यानी कि माइलेज देती है। जो किफायती कीमत पर उपलब्ध है। यह सबसे सफल मोटरसाइकिलों में से एक, एचएफ डीलक्स (hf deluxe) 83 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देने का दावा करती है। इस स्टाइलिश मॉडल में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह बाइक छह वेरिएंट और छह रोमांचक कलर में उपलब्ध है। जिसकी शुरुआती कीमत 52037 रु है।

स्प्लेंडर प्लस
हीरो की स्प्लेंडर प्लस मोटर (Hero splendor plus) सायकल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। जो कम मैंटेनेंस देने का दावा करती है। बाइक में 97.2 सीसी इंजन दिया गया है जो 8 पीएस और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो की स्प्लेंडर प्लस (Hero splendor plus) बाइक वर्तमान में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एलॉय व्हील के साथ किक, अलॉय व्हील के साथ सेल्फ स्टार्ट और अलॉय और आई3एस के साथ सेल्फ स्टार्ट शामिल है। यह बाइक 80.6 किमी प्रतिलीटर के शानदार माइलेज का दावा करती है। जिसकी कीमत 63864 रुपये से शुरू होती है।

हीरो की पैशन प्रो
हीरो की बाइकों में पैशन प्रो (Hero passion pro) काफी पॉपुलर बाइक है। हीरो पैशन प्रो बीएस6 है। लगभग 70 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है। यह मॉडल 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। साथ ही इसमें अब एक रोमांचक फीचर, ऑटो सेल है। जो ट्रैफ़िक को ज़ूम करने की सुविधा प्रदान करती है। 110 सीसी सेगमेंट में यह भरोसेमंद टू-व्हीलर एक युवा, स्पोर्टियर स्टाइल को स्पोर्ट करती है, जो शार्प रियर-एंड डिज़ाइन के साथ आती है। जिसकी शुरुआती कीमत 69698 रुपए है।

स्प्लेंडर आईस्मार्ट
हीरो की आईस्मार्ट (Hero i smart) बाइक 75 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है। जो एक बेहतरीन मॉडल में से एक है। बीएस 6 वाली इस बाइक में 113.2 सीसी का इंजन 10 फीसदी अधिक टॉर्क और 88 फीसदी कम एनओएक्स कार्बन जनरेट करता है। 120 मिमी के फ्रंट ट्रैवल सस्पेंशन के साथ आईस्मार्ट बिल्कुल नए डायमंड फ्रेम और डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड के साथ शानदार दिखती है। आईस्मार्ट (Hero i smart) बाइक की शुरुआती कीमत 69221 रुपए है। इस बाइक को फायनेंस के जरिए भी अपना बनाया जा सकता है।
Also Read- Cryptocurrency हो तो ऐसी, महीने भर में दे दिया 140 फीसदी का रिटर्न, जाने डीटेल्स
Also Read- महज 400 रूपए में पाए गर्मी से निजात, यहां मिल रही बेहद सस्ती AC