फिल्मों में हिरोइनों का केवल किया जाता था इस्तेमाल, वेटरन एक्ट्रेस Mandakini ने किया खुलासा

फिल्मों में हिरोइनों का केवल किया जाता था इस्तेमाल, वेटरन एक्ट्रेस Mandakini ने किया खुलासा

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में हिरोइन किरदार को लेकर खुलकर बातें की।

फिल्मों में हिरोइनों का केवल किया जाता था इस्तेमाल, वेटरन एक्ट्रेस Mandakini ने किया खुलासा

मंदाकिनी (Mandakini) एक दौर में बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस थी। उन्हें राम तेरी गंगा मैली हो गई जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है। सालों से फिल्मी दुनिया से दूर मंदाकिनी हाल ही में एक इंटरव्यू के दरम्यान अपने दौर की हिरोइनों के किरदार को लेकर खुलकर बात की। मंदाकिनी (Mandakini) ने कहा कि उस दौर में हिरोइनों का केवल इस्तेमाल किया जाता था। फिल्म में उनका बेहद कम किरदार हुआ करती थी। हिरोइनों को ज्यादा से ज्यादा गाने व रोमेंटिक सीन में ही लिया जाता था। उस दौर में हिरोइनों को उतनी तवज्जों नहीं दी जाती थी। उन्हें हीरो की अपेक्षा बेहद कम फीस मिलती थी। उस दौर में हिरोइन की ज्यादा डिमाण्ड नहीं थी।

बताते चले कि मंदाकिनी (Mandakini) ने साल 1985 में मेरा साथी फिल्म से सिने जगत में कदम रखा था। आखिरी बार वह 1996 में फिल्म जोरदार में दिखी थी। मंदाकिनी को सिने जगत छोड़े हुए एक लम्बा अरसा बीत चुका हैं। खबरों की माने तो मंदाकिनी (Mandakini) अब दोबारा से फिल्मों में वापसी करने की सोच रहे हैं। वेटरन एक्ट्रेस का कहना था कि मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं लिहाजा वह बार फिर से सोच रहीं है कि वह कमबैक करें।

Also Read- Akshay-Priyanka Controversy : जब प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर करने अक्षय कुमार भिड़ गए थे निर्देशक से, मेकर्स ने उन्हें ही कर दिया था बाहर

Also Read- Rewa News : रीवा में 4 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से बनेगा भव्य सर्किट हाउस, मिलेगी यह सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *