Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileHero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाड़ी ने...

Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाड़ी ने पलट दिया सारा खेल, दिया मुँह तोड़ जवाब

Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाड़ी ने पलट दिया सारा खेल, दिया मुँह तोड़ जवाब हम आपको बताने जा रहे है अभी की टॉप दस बाइक जो की टॉप पर रही है जानिए कितने प्रतिशत कोनसी बाइक रही आगे किसने दी किसको मात मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री में 23.79 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ देखी गई है. टॉप 10 दुपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2023 में 10,25,782 यूनिट रही, जो अप्रैल 2022 में 8,28,643 यूनिट्स थी. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में भले ही हीरो स्प्लेंडर रही हो, लेकिन बजाज की पल्सर ने भी शानदार ग्रोथ दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया. सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 टूव्हीलर में बजाज पल्सर से ज्यादा ग्रोथ किसी की नहीं है. 

Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाड़ी ने पलट दिया सारा खेल, दिया मुँह तोड़ जवाब

Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाडी पलट दिया सारा खेल दिया मुँह तोड़ जवाब अप्रैल 2023 में टू व्हीलर सेल्स में बजाज पल्सर के साथ हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर इस सेगमेंट पर राज किया. अप्रैल 2023 में स्प्लेंडर की बिक्री 13.30 प्रतिशत बढ़कर 2,65,225 यूनिट हो गई. स्प्लेंडर की बाजार हिस्सेदारी 25.86 प्रतिशत रही है. 

Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाड़ी ने पलट दिया सारा खेल, दिया मुँह तोड़ जवाब

अप्रैल 2023 में दूसरे पायदान पर होंडा एक्टिवा रहा है. एक्टिवा ने 50.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,46,357 यूनिट्स की बिकी की है. एक्टिवा वर्तमान में इस सूची में 23.98 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. कंपनी अब अगले साल एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है. एक्टिवा इलेक्ट्रिक का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक से होगा.

यह भी पढ़े : – Skin care by coffee: कॉफी पिने के साथ करे चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल चमक उठेगा गुलाब सा चेहरा

Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी, पर Bajaj की इस धाकड़ गाडी पलट दिया सारा खेल दिया मुँह तोड़ जवाब तीसरे पायदान पर बजाज पल्सर रही है, जिसकी बिक्री अप्रैल 2023 में 150.59 प्रतिशत बढ़कर 1,15,371 यूनिट्स हो गई. पल्सर की इस बिक्रीमें NS160, NS200 और 220 ने शानदार योगदान दिया है.

यह भी पढ़े : – Uttarakhand News: उत्तराखंड के 7 जिलों में लगेंगे EV कार चार्जिंग प्वाइंट, अब पहाड़ो में भी चलेगी इलेक्ट्रिक कार

इसके बाद, चौथे पायदान पर होंडा सीबी शाइन और पांचवें पायदान पर हीरो एचएफ डीलक्स बाइक रही है. अप्रैल में होंडा सीबी शाइन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जिसकी बिक्री 89,261 यूनिट्स रह गई. इसी तरह एचएफ डीलक्स की बिक्री 21.77 प्रतिशत घट गई. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group