नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने पहली फिल्म की शूटिंग का किस्सा बयां किया। उन्होंने बताया कि एक हीरो ने उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ रशीद कर दिए थे।
दरअसल नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में द कपिल शर्मा शो पहुंची। इस दरम्यान के साथ के साथ आयुष्मान खुराना, जयदीप अहलावत भी थी। इन सितारों के साथ नोरा द कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म एक्शन हीरो का प्रमोशन करने पहुंची थी। जहां कपिल शर्मा ने सभी स्टारकास्ट से पूछा कि क्या आपकी कभी सेट अथवा किसी स्टार कास्ट से लड़ाई हुई हैं। तब नोरा फतेही ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग का किस्सा बयां किया।

नोरा (Nora Fatehi) बताती है कि वह अपनी पहली फिल्म की शूटिंग बांग्लादेश में कर रही थी। वहां उनके को स्टार ने उनके साथ बदतमीजी कर दी थी। जिस पर उन्होंने उस को-स्टार को एक थप्पड़ जड़ दिया था। तो बदले में उस एक्टर ने भी उन्हें एक थप्पड़ मार दिया। नोरा बताती है कि वह पलटवार करते हुए फिर से एक्टर को एक थप्पड़ जड़ दी तो वह भी नहीं रूका। उसने भी मुझे एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए।

विवाद इतना बढ़ा कि हम दोनों एक-दूसरे के बाल नोचने लगे। हमारा विवाद देखकर सेट पर मौजूद फिल्म के निर्देशक बीच-बचाव करने उतरे। तब कहीं जाकर विवाद शांत हुआ। नोरा बताती है कि हमारा विवाद इतना बढ़ गया था कि यदि कोई बीच-बचाव करने नहीं आता तो हद ही पार हो गई होती।
नोरा की लड़ाई का किस्सा सुन दंग रह गए लोग
नोरा (Nora Fatehi) ने अपनी लड़ाई का किस्सा जो सुनाया। उसे सुनकर सभी मौजूद लोग दंग रह गए। कपिल शर्मा तो कहते है कि ब्यूटी इतनी लड़ाकू भी हैं। मुझे पता नहीं था।
बता दें कि नोरा आयुष्मान खुराना के साथ एक्शन हीरो फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिसके प्रमोशन में वह इन दिनों जोर-शोर से बिजी चल रही हैं। बताते चले कि नोरा अपने डांस हुक्स की वजह से सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। अब वह फिल्मों में भी धीरे-धीरे अपना सिक्का जमा रही हैं। नोरा अब तक कई फिल्मों में शानदार किरदार निभा चुकी हैं।
Also Read- जेरोधा के को फाउण्डर निखिल कामथ को डेट कर रही Manushi Chhillar, तलाकशुदा है अभिनेत्री के ब्वॉयफ्रेंड