Hero Xtreme 160R Launch: Hero ने लॉन्च की अपनी तेजतर्रार 160cc बाइक ड्यूल ABS के साथ अपडेटेड इंजन और साथ ही सॉलिड फीचर्स कीमत सिर्फ इतनी हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Xtreme 160R 4V को लॉन्च कर दिया है. इसे 3 वेरिएंट में लाया गया है- स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो. कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,27,300 रुपए रखी है. यह कीमत इस बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन की है. जबकि कंपनी ने कनेक्टेड वर्जन की कीमत ₹1,32,800 रखी है. इसी तरह बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,36,500 रखी गई है. इस बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar NS160 के साथ रहने वाला है. कंपनी इस बाइक की बुकिंग 15 जून से शुरू करने जा रही है, जबकि इसकी डिलीवरी जुलाई के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी.

Hero Xtreme 4V 160R: पावरफुल इंजन की बात करे तो
Hero Xtreme 160R इंजन में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब चार-वाल्व हेड हैं और इसलिए ही बाइक के नाम में 4V जोड़ दिया गया है। इससे ऑयल-कूल्ड इंजन के प्रदर्शन को बढ़ाने और टॉप-एंड को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। बाइक का नया 163cc इंजन 8,500 RPM पर 16.6 BHP पीक पावर पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hero Xtreme 4V 160R: में नए सस्पेंशन
Hero Xtreme 160R एक और बड़ा बदलाव फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स को जोड़ना है. अभी तक बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया था. रियर शॉक एब्जॉर्बर में कोई बदलाव नहीं है जो प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ आता है. ब्रेकिंग के लिए Xtreme 160R 4V में फ्रंट डिस्क और रियर में डिस्क या ड्रम के विकल्प मिलते हैं. मोटरसाइकिल 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है.

Hero Xtreme 4V 160R: लुक और फीचर्स की बात करे तो
लुक और फीचर्स की बात करे तो Hero Xtreme 160R इसमें शार्प LED हेडलैम्प दिए गए हैं, जिसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट इंटीग्रेटेड हैं. मोटरसाइकिल में चंकी फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स के साथ एक स्लीक टेल सेक्शन है. यह तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है: मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड. फीचर के मामले में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसकी प्रीमियमनेस को बढ़ाता है. हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि मोटरसाइकिल में 25 से ज्यादा टेलीमैटिक्स फीचर हैं