Hero की ये धाकड़ बाइक मार्केट में फिर से करेगी धमाकेदार एंट्री Hero Karizma का लुक्स देख Apache की बढ़ गयी टेंशन कुछ वक्त पहले हमने आपको बताया था कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी आइकॉनिक बाइक हीरो करिज्मा (Hero Karizma) बाजार में वापसी करने वाली है. इसके अलावा कंपनी XPulse 400 भी बाजार में उतार चुकी है. अब बायर्स को इंतजार है करिज्मा 210 का.
Hero की ये धाकड़ बाइक मार्केट में फिर से करेगी धमाकेदार एंट्री Hero Karizma का लुक्स देख Apache की बढ़ गयी टेंशन

New Hero Karizma XMR का डिजाइन
नई तस्वीरें आने के साथ ही करिज्मा के डिजाइन का खुलासा हो चुका है. नई मोटरसाइकल में पुराने मॉडल के मुकाबले एकदम नया डिजाइन होगा. साथ ही ये ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आएगी. बाइक के फ्रंट को आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा पीछे का हिस्सा भी बदला नजर आता है.
इसमें टूरिंग पर फोकस करते हुए लंबे हैंडल बार दिए जाएंगे. इसके फ्यूल टैंक में डुअल कलर शेड दिया जाएगा. साथ ही बाइक में डिजाइनर अलॉय वील्स भी मिलेंगे.
यह भी पढ़े : – Maruti Suzuki Car Offer: 60 हजार की भारी छूट के साथ मारुति सुजुकी की गाड़ियां लेने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही बंफर डिस्काउंट
Hero की ये धाकड़ बाइक मार्केट में फिर से करेगी धमाकेदार एंट्री Hero Karizma का लुक्स देख Apache की बढ़ गयी टेंशन
New Hero Karizma XMR के फीचर्स
नई करिज्मा में भड़कीले हेडलैंप, दो लोगों के बैठने के लिए सीट, LED टर्न इंडिकेटर, LED हेडलैंप, LED टेललैंप मिल सकते हैं. इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा.
New Hero Karizma XMR का इंजन
इस मोटरसाइकल में 210 cc का इंजन दिया जा सकता है, जो सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इंजन के साथ 6 गियर मिल सकता है. उम्मीद है ये सेटअप कुल मिलाकर 25bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क देगा.
यह भी पढ़े : – Petrol pump fraud: पेट्रोल भराते समय आप 0 देखते रह जाओगे, और ऐसे बन जाओगे उल्लू समझें ठगी का असली गणित
New Hero Karizma XMR की सेफ्टी
करिज्मा को फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाएगा.
New Hero Karizma XMR की कीमत
अभी ये बाइक लॉन्च नहीं हुई है, लॉन्च के दौरान ही इसके दाम सामने आएंगे. उम्मीद है भारत में नई हीरो करिज्मा की कीमत 2 लाख रुपये (शोरूम) के अंदर होगी.