Second Hand Hero Hf Deluxe Bike : हर शख्स का यह सपना होता है कि उसके पास भी एक अच्छी बाइक हो, जिससे वह अपना हर काम आसानी से कर सके। लेकिन बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम अब बाइक की सवारी को महंगा कर दिया है। ऐसे में बाइक खरीदना तो आसान, लेकिन उसकी सवारी करना हाथी पालने जैसा है। ऐसे में यदि आप भी हीरो की बाइक खरीदने का सपना देख रहे हैं और नई बाइक खरीदने आपका बजट नहीं बना रहा हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम आपके इसी सपने को पूरा करने की जानकारी देंगे।
दरअसल इन दिनों ऑन लाइन बाजार में सेकण्ड हैण्ड (Second Hand bike) बाइकों की बिक्री हो रही हैं। जहां कई कंपनियों व कई वेरायटियों की बाइक सेल के लिए मौजूद हैं। जिसे आप काफी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। यह बाइकें सस्ती होने के साथ ही इनकी कंडीशन भी काफी अच्छी बताई जा रही हैं। ऐसे ही एक बाइक हिरो एचएफ डिलक्स सेल के लिए लिस्ट की गई है। इस बाइक की कीमत महज 20 हजार रूपए सेल के लिए रखी गई है। हालांकि बाइक की खरीदी करते समय बाइक के ओनर से संपर्क करके इसकी कीमत में थोड़ी-बहुत कमी कराई जा सकती हैं।

बात करें बाइक के कंडीशन की तो यह बाइक महज अब तक 6000 किलोमीटर चली हुई है। यह बाइक 2022 मॉडल है। जो महज 92 दिन यानी कि 3 माह पुरानी है। हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (HF Deluxe Bike) यह सेल्फ स्टार्ट है व इसके पहिए एलॉय व्हील वाले हैं। यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है। बाइक की कंडीशन पूरी तरह से अच्छी बताई जा रही हैं। यानी कि बाइक में किसी भी प्रकार की टूट-फूट नहीं है। बाइक जनवरी 2022 में खरीदी गई थी।
यहां की गई लिस्ट
हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (Hero Hf Deluxe bike) को खरीदने के लिए आपको इस www.carandbike.com साइट को विजिट करना होगा। जहां आप सीधे मालिक से संपर्क करके बाइक खरीदी के संबंध में पूरी जानकारी ले सकते हैं। बाइक को खरीदने से पहले अच्छी तरह से सभी कागजातों की जांच अवश्य करें। जब पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए तभी आगे खरीदी से जुड़ी प्रक्रिया करें।
Also Read- BSNL ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, महज 16 रूपए में पाएं 30 दिनों की यह सुविधा
Also Read- नए अवतार में सामने आई Maruti Alto, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ने उड़ाए लोगों के होश