Land Rover Defender: हवा से बातें करने वाली Land Rover Defender के नए आक्रामक रूप को देख, Mahindra Thar के मार्केट को लगा ग्रहण .भारत में ऑफ-रोडर सेगमेंट में ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी लैंड रोवर जगुआर ने धांसू SUV लैंड रोवर डिफेंडर 2020 लॉन्च की थी। बता दे की लैंड रोवर डिफेंसर को भारत में 73.98 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो कि जीप रेंगलर जैसी ऑफ-रोड एसयूवी से टक्कर लेगी। बता दे की इस धांसू ऑफ रोड SUV को कंपनी ने 90 (3 door ) और 110 (5door ) वर्जन में लॉन्च किया है, जिसके 5-5 वेरियंट मार्किट में मौजूद है।
एसयूवी लवर्स के लिए सबसे बेस्ट है ये कार

आपको बता दे की यह धांसू SUV वाली लैंड रोवर डिफेंडर को Base, S, SE, HSE and First Edition वेरियंट में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह एसयूवी पूरी तरह प्रीमियम ऑफ रोड एसयूवी लवर्स के लिए है, जिसकी कीमत भी अच्छी खासी है। बता दे की लैंड रोवर डिफेंडर के टॉप सेगमेंट की कीमत 89.63 लाख रुपये है।
Land Rover Defender का पावरफुल इंजन
अमीरो के दिलो पर राज करने आ गई ऑफ-रोडर एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर D7X platform पर बनी है, जो कि ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसे एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5,500 rpm पर 292 hp की पावर और 1,500-4,000 rpm पर 400 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली SUV है। महिंद्रा थार के मार्किट को लगाएगी ग्रहण।
हवा से बातें करने वाली Land Rover Defender के नए आक्रामक रूप को देख, Mahindra Thar के मार्केट को लगा ग्रहण
Land Rover Defender का मेजरमेंट
दोस्तों अगर हम 3 डोर वर्जन वाली Land Rover Defender का मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लंबाई 4,583mm, चौड़ाई 2,105mm और ऊंचाई 1,969mm है। इसे 5 और 6 सीटर ले आउट में लांच किया गया है। वहीं लैंड रोवर डिफेंडर के 110 (5 door) वर्जन की लंबाई 5,018mm, चौड़ाई 2,105mm और ऊंचाई 1,969mm है, जो कि 5 या 7 सीटर ऑप्शन के साथ आपको देखने को मिलती है। महिंद्रा थार के मार्किट को लगाएगी ग्रहण।
Land Rover Defender के पावरफुल फीचर्स

अगर हम Land Rover Defender के पावरफुल फीचर्स की बात करे तो इसमें इसके 90 वेरियंट में फोल्डिंग फैब्रिक रूफ, हेडअप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा असिस्ट, 10 इंच का इन्फोटेनमेंट, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 12.3 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 10 स्पीकर वाला 380 वॉट मेरीडियन साउंड सिस्टम, नेटवर्क मेसेजेज ईसीयू, 3डी सराउंड कैमरा, 6 एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट सहित कई अनगिनत खुबिया दी गयी हैं। लैंड रोवर डिफेंसर ऑफ रोडर के 90 वेरियंट्स की डिलिवरी अगले साल अप्रैल में शुरू होगी, वहीं इसके 110 वेरियंट्स की डिलिवरी आज से शुरू हो गई है
यह भी पढ़े: Tata की Nexon के नए अवतार को देख Hyundai Creta के छूटे पसीने, EV को खरीदने के लिए मची लूट
जानिए Land Rover Defender के वेरियंट्स की कीमत
अगर हम Land Rover Defender के वेरियंट्स की कीमत की बात करें तो Land Rover Defender के 90 (3 डोर) वर्जन के Base वेरियंट की कीमत 73.98 लाख रुपये, S वेरियंट की कीमत 77.37 लाख रुपये, SH वेरियंट की कीमत 79.94 लाख रुपये, HSE वेरियंट की कीमत 83.91 लाख रुपये और First Edition वेरियंट की कीमत 84.63 लाख रुपये है। महिंद्रा थार के मार्किट को लगाएगी ग्रहण। और मार्केट पर करेगी हुकूमत।